होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'तहव्वुर राणा को सार्वजनिक रूप से फांसी हो...', 26/11 के नायक पुलिस अधिकारी तुकाराम ओम्बले के भाई का फूटा 'दर्द'

26/11 Mumbai Attack Tukaram Omble: तुकाराम ओम्बले के भाई एकनाथ ओम्बले ने कहा कि 'आतंकवादियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए। यह सजा उन सभी आतंकवादियों के लिए एक संदेश होनी चाहिए, जो भारत पर हमला करने के बारे में सोचते भी हैं।'

2611 Mumbai Attack Tukaram Omble2611 Mumbai Attack Tukaram Omble2611 Mumbai Attack Tukaram Omble

कसाब को पकड़ने में मदद करते समय शहीद सहायक उपनिरीक्षक तुकाराम ओंबले (फाइल फोटो)

Tahawwur Rana News: आतंकवादी अजमल कसाब को पकड़ने में मदद करते समय शहीद सहायक उपनिरीक्षक तुकाराम ओम्बले के भाई एकनाथ ओम्बले ने कहा कि तहव्वुर राणा को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए। 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में कथित भूमिका के लिए तहव्वुर राणा पर भारत में मुकदमा चलने वाला है, तमाम लोगों को मारने में रोकने में मदद करने वाले एक प्रमुख पुलिस अधिकारी का परिवार सबसे कठोर सजा की मांग कर रहा है।

आतंकवादी अजमल कसाब को पकड़ने में मदद करते समय मारे गए सहायक उपनिरीक्षक तुकाराम ओम्बले (Tukaram Omble) के भाई एकनाथ ओम्बले ने कहा कि राणा को यथासंभव कठोर सजा दी जानी चाहिए।

End Of Feed