मुंबई जैसा ही हमला दिल्ली में भी करना चाहता था तहव्वुर राणा, कर चुका था तैयारी!

पाकिस्तानी मूल का कनाडाई व्यवसायी राणा (64) मुंबई हमलों का मुख्य साजिशकर्ता और अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी है। राणा को प्रत्यर्पण संधि के तहत अमेरिका से भारत लाया गया है। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें करीब 166 लोग मारे गए थे।

Tahawwur Rana

एनआईए की गिरफ्त में तहव्वुर राणा

मुंबई हमले के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को लेकर कोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। मुंबई के बाद दिल्ली में भी तहव्वुर राणा हमले करना चाहता था। इसकी पूरी तैयारी वो कर चुका था। इतना ही नहीं दिल्ली अलावा भी कई शहर तहव्वुर राणा के निशाने पर थे। दिल्ली की एक अदालत ने अपने आदेश में यह खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें- Tahawwur Rana: NIA की हिरासत में तहव्वुर राणा ने 3 चीजें मांगी - कुरान, पेन और...

कोर्ट में पेश किए गए सबूत

दिल्ली की अदालत ने अपने एक आदेश में यह उल्लेख किया है कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा ने इसी तरह के आतंकी हमले के लिए नयी दिल्ली को चिह्नित किया था और यह उस साजिश का हिस्सा था, जिसका दायरा भारत की भौगोलिक सीमाओं से परे तक फैला हुआ था। एक सूत्र ने बताया कि विशेष एनआईए न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने 10 अप्रैल को पारित एक आदेश में कहा कि इस बारे में जांच एजेंसी द्वारा पर्याप्त सामग्री पेश की गई है कि वर्तमान मामले से जुड़े आरोप राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित हैं। माना जाता है कि न्यायाधीश ने 12 पृष्ठ के आदेश में उल्लेख किया है कि, ‘‘रिकॉर्ड पर पेश की गई सामग्री दर्शाती है कि इस साजिश का विस्तार भारत की भौगोलिक सीमाओं से परे तक था और राष्ट्रीय राजधानी सहित भारत के कई शहरों के विभिन्न स्थानों के रूप में कई लक्ष्यों को चिह्नित करने की कोशिश की गई थी।’’

और पूछताछ की आवश्यकता

न्यायाधीश ने कहा कि मामले की तह तक पहुंचने और गहरी साजिश में निहित तथ्यों को उजागर करने के लिए (राणा से) लगातार हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है। माना जाता है कि न्यायाधीश ने राणा को 18 दिन की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत में भेजने के आदेश में कहा, ‘‘उसका गवाहों और फोरेंसिक और दस्तावेजी सबूतों के साथ आमना-सामना कराना चाहिए।’’

अपराध स्थल का दौरा करा सकती है NIA

न्यायाधीश ने प्रत्यर्पण कार्यवाही में दिए गए आश्वासन से जुड़ी दलील पर भी गौर किया और एनआईए को हर 48 घंटे में राणा की चिकित्सा जांच कराने का निर्देश दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और विशेष सरकारी वकील नरेंद्र मान ने अदालत में एनआईए का प्रतिनिधित्व किया। सूत्रों के अनुसार, महत्वपूर्ण साक्ष्यों की कड़ियों को जोड़ने और 17 साल पहले के घटनाक्रमों को समझने के लिए, अधिकारी राणा को प्रमुख स्थानों पर ले जा सकते हैं, जिससे उन्हें अपराध स्थल का नाट्य रूपांतरण कर बड़े आतंकी गिरोह के बारे में गहरी जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited