जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद को झटका, वफादार साथी ने छोड़ा साथ; अब करेंगे घर वापसी
Jammu Kahamir: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने गुलाम नबी आजाद का साथ छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मैं कुछ दिनों में फिर से कांग्रेस में शामिल हो जाऊंगा। आजाद साहब ने मुझे बहुत सम्मान दिया, लेकिन शायद लोगों ने हमें इन चुनावों (लोकसभा चुनाव 2024) में स्वीकार नहीं किया।
फाइल फोटो।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी को बड़ा झटका लगा है। गुलाम नबी आजाद के वफादार साथी ने उनका साथ छोड़ दिया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की है। इसके साथ ही मोहिउद्दीन ने बताया कि वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे। उन्होंने कांग्रेस में अपनी वापसी को "घर वापसी" बताया।
फिर से कांग्रेस में होंगे शामिल
पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने कहा कि वह गुलाम नबी आज़ाद की सहमति से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं और उनकी इच्छा है कि आजाद भी पार्टी में लौट आएं। साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की भी इच्छा जताई है और कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें टिकट देती है, तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
जम्मू कश्मीर में तीन चरण में चुनाव
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है। केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से एक अक्टूबर तक तीन चरणों में होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पहला चरण 18 सितंबर और दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण हरियाणा के साथ एक अक्टूबर को होगा। साथ ही हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।
जम्मू कश्मीर में 10 बाद विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू -कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता हैं। इनमें से 44.46 लाख पुरुष, 42.62 महिलाएं समेत अन्य मतदाता शामिल हैं। वहीं, 3.71 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को 30 सितंबर 2024 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था। जम्मू-कश्मीर में 10 साल के अंतराल के बाद चुनाव होने जा रहे हैं, क्योंकि पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था। पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार जून 2018 में गिर गई थी, जब पीडीपी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से समर्थन वापस ले लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited