जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद को झटका, वफादार साथी ने छोड़ा साथ; अब करेंगे घर वापसी

Jammu Kahamir: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने गुलाम नबी आजाद का साथ छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मैं कुछ दिनों में फिर से कांग्रेस में शामिल हो जाऊंगा। आजाद साहब ने मुझे बहुत सम्मान दिया, लेकिन शायद लोगों ने हमें इन चुनावों (लोकसभा चुनाव 2024) में स्वीकार नहीं किया।

फाइल फोटो।

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी को बड़ा झटका लगा है। गुलाम नबी आजाद के वफादार साथी ने उनका साथ छोड़ दिया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की है। इसके साथ ही मोहिउद्दीन ने बताया कि वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे। उन्होंने कांग्रेस में अपनी वापसी को "घर वापसी" बताया।

फिर से कांग्रेस में होंगे शामिल

पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने कहा कि वह गुलाम नबी आज़ाद की सहमति से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं और उनकी इच्छा है कि आजाद भी पार्टी में लौट आएं। साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की भी इच्छा जताई है और कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें टिकट देती है, तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

जम्मू कश्मीर में तीन चरण में चुनाव

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है। केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से एक अक्टूबर तक तीन चरणों में होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पहला चरण 18 सितंबर और दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण हरियाणा के साथ एक अक्टूबर को होगा। साथ ही हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

End Of Feed