Ram Lala Idol: राम लला की मूर्ति की पहली झलक आई सामने, 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

Ram Lala Idol: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम लला की मूर्ति गर्भ गृह में गुरुवार को स्थापित कर दी गई। राम लला की मूर्ति की पहली झलक सामने आ गई है। रामलला की सांवले रंग की मूर्ति 51 इंच की खड़ी मुद्रा में है।

ram lala idol

राम लला की मूर्ति गर्भ गृह में स्थापित हो गई है।

Ram Lala Idol: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम लला की मूर्ति गर्भ गृह में गुरुवार को स्थापित कर दी गई। राम लला की मूर्ति की पहली झलक सामने आ गई है। रामलला की सांवले रंग की मूर्ति 51 इंच की खड़ी मुद्रा में है, इसलिए सिंहासन पर विराजमान न करवा कर सीधे गर्भगृह मे निर्मित आसन पर विराजमान करवाया गया है। मूर्ति अभी ढंकी हुई है। इस तस्वीर में गृह गृह में मूर्ति के सामने कर्मचारियों को हाथ जोड़कर प्रार्थना करते देखा जा सकता है। राम लला की इस मूर्ति को मैसूर के प्रख्यात मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तराशा और निखारा है।

इससे पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने X पर अपनी एक पोस्ट में कहा कि अयोध्या में जन्म भूमि स्थित राम मंदिर में आज दिन में साढ़े 12 बजे के बाद राममूर्ति का प्रवेश हुआ।

इससे पहले बुधवार रात को रामलला की मूर्ति को ट्रक से मंदिर लाई गई। ट्रक रामपथ से होता हुआ हनुमानगढ़ी के रास्ते रामजन्मभूमि स्थित मंदिर पहुंचा। इसके बाद रामलला को मंदिर का भ्रमण कराया गया।

राम लला की मूर्ति का वजन 1.5 टन

राम लला की मूर्ति की यह तस्वीर विश्व हिंद परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने शेयर की। गर्भ गृह में वैदिक ब्राह्मण एवं आचार्यों ने धार्मिक अनुष्ठान कराया। वीएचपी के मुताबिक राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य भी इस पूजा-पाठ में शामिल हुए। 51 इंच लंभी राम लला की इस मूर्ति का वजन 1.5 टन है। मूर्ति पांच साल के राम लला की है।

पीएम मोदी के हाथों संपन्न होगी प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां करीब-करीब अंतिम चरण में हैं। ज्यादातर मेहमानों को कार्यक्रम का न्योता भेजा जा चुका है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। प्राण पतिष्ठा का कार्यक्रम उन्हीं के हाथों संपन्न होगा।

कार्यक्रम के लिए दुल्हन की तरह सजी अयोध्या

राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले राम नगरी पूरी तरह सज-धजकर तैयार हो चुकी है और यहां भगवान राम तथा उनके धनुष एवं बाणों को चित्रित करने वाली कलाकृतियों से सुसज्जित फ्लाईओवर पर लगी स्ट्रीटलाइट और पारंपरिक ‘रामानंदी तिलक’ विषय पर आधारित डिजाइन वाले सजावटी लैंपपोस्ट चहुंओर छटा बिखेर रहे हैं। लखनऊ से अयोध्या जाने वाले राजमार्ग पर जब आप यात्रा करेंगे, तो जगह-जगह राम मंदिर के विशाल पोस्टर लगे हुए पाएंगे। इन पोस्टर पर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तिथि के साथ-साथ 'शुभ घड़ी आई, विराजे रघुराई' जैसे नारे छपे हुए हैं और इस तरह के पोस्टर से अयोध्या की सड़कें भी अटी पड़ी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited