Ram Lala Idol: राम लला की मूर्ति की पहली झलक आई सामने, 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

Ram Lala Idol: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम लला की मूर्ति गर्भ गृह में गुरुवार को स्थापित कर दी गई। राम लला की मूर्ति की पहली झलक सामने आ गई है। रामलला की सांवले रंग की मूर्ति 51 इंच की खड़ी मुद्रा में है।

राम लला की मूर्ति गर्भ गृह में स्थापित हो गई है।

Ram Lala Idol: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम लला की मूर्ति गर्भ गृह में गुरुवार को स्थापित कर दी गई। राम लला की मूर्ति की पहली झलक सामने आ गई है। रामलला की सांवले रंग की मूर्ति 51 इंच की खड़ी मुद्रा में है, इसलिए सिंहासन पर विराजमान न करवा कर सीधे गर्भगृह मे निर्मित आसन पर विराजमान करवाया गया है। मूर्ति अभी ढंकी हुई है। इस तस्वीर में गृह गृह में मूर्ति के सामने कर्मचारियों को हाथ जोड़कर प्रार्थना करते देखा जा सकता है। राम लला की इस मूर्ति को मैसूर के प्रख्यात मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तराशा और निखारा है।

इससे पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने X पर अपनी एक पोस्ट में कहा कि अयोध्या में जन्म भूमि स्थित राम मंदिर में आज दिन में साढ़े 12 बजे के बाद राममूर्ति का प्रवेश हुआ।

इससे पहले बुधवार रात को रामलला की मूर्ति को ट्रक से मंदिर लाई गई। ट्रक रामपथ से होता हुआ हनुमानगढ़ी के रास्ते रामजन्मभूमि स्थित मंदिर पहुंचा। इसके बाद रामलला को मंदिर का भ्रमण कराया गया।

End Of Feed