भारत विरोधी तत्वों पर ऐक्शन लें- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से बोले PM मोदी, फोन पर हुई बात

इस बातचीत के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि ब्रिटेन भारतीय उच्चायोग पर हमले को पूरी तरह अस्वीकार्य मानता है। उन्होंने भारतीय मिशन और उसके कर्मियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है। बातचीत के दौरान मोदी ने ब्रिटेन में शरण लेने वाले आर्थिक अपराधियों का मुद्दा भी उठाया।

पीएम मोदी और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक

मुख्य बातें
  • हाल ही में ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग पर हमला बोल दिया था
  • इस दौरान भारत के झंडे का अपमान किया गया था, जिसे लेकर काफी हंगामा मचा था
  • जिसपर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी और उच्चायोग की सुरक्षा सख्त करने के लिए कहा था

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Britain PM Rishi Sunak) से गुरुवार को फोन पर बात की। पीएम ने उनसे कहा कि वो ब्रिटेन में मौजूद भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करें।

संबंधित खबरें

क्या हुई बातचीत

संबंधित खबरें

पीएम मोदी ने इस दौरान भारत-यूके रोडमैप 2030 के हिस्से के रूप में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा की। पीएम मोदी ने इस कॉल के दौरान ब्रिटेन में भारत विरोधी गतिविधियों की हालिया घटनाओं को भी उठाया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय मुद्दों, विशेष रूप से व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की। बयान के अनुसार- "मोदी ने ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और ब्रिटेन सरकार द्वारा भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया।"

संबंधित खबरें
End Of Feed