EVM मामले पर कोर्ट जाने की तैयारी में कांग्रेस! बोली- पहले जाएंगे चुनाव आयोग, नहीं मिला जवाब तो अदालत का होगा रुख
कांग्रेस ने शनिवार को जोर देकर कहा कि वह एकमात्र पार्टी है जो देश को सक्षम और निर्णायक नेतृत्व प्रदान कर सकती है। वह भाजपा नीत राजग को हराने के लिए बलिदान देने को तैयार है और समान विचारधारा वाले धर्मनिरपेक्ष लोगों की पहचान करने, उन्हें एकजुट करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
ईवीएम मुद्दे पर अब आर-पार के मूड में कांग्रेस
ईवीएम मामले पर अब कांग्रेस आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में दिख रही है। कांग्रेस ने रायपुर अधिवेश के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि वो इस मामले को लेकर पहले चुनाव आयोग जाएगी और अगर जवाब नहीं मिला तो कोर्ट का रुख करेगी। संबंधित खबरें
क्या कहा कांग्रेस नेसंबंधित खबरें
कांग्रेस पार्टी के रायपुर महाधिवेशन में ईवीएम को लेकर यह प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसमें कहा गया है कि वो समान विचारधारा वाली पार्टियों से इस मामले पर बात करेगी, उसका सहयोग लेगी और इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग के पास जाएगी। अगर चुनाव आयोग इस मामले पर जवाब नहीं देता है तो वो कोर्ट जाएगी।संबंधित खबरें
कांग्रेस का दावासंबंधित खबरें
कांग्रेस ने इस प्रस्ताव में कहा- "14 से अधिक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, कई प्रतिष्ठित एक्टिविस्ट्स और कंप्यूटर वैज्ञानिकों ने चुनाव आयोग को ईवीएम की प्रभावशीलता पर चिंता जताई है, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। जब मतदाताओं का चुनावी प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा, खासकर ईवीएम से भरोसा उठ जाता है, तो हमारा लोकतंत्र भीतर से खोखला हो जाता है।"संबंधित खबरें
अपनों ने ही कर दिया विरोधसंबंधित खबरें
ईवीएम के मामले पर भले ही कांग्रेस आक्रमक दिख रही हो, लेकिन उसी की पार्टी के नेता उसके साथ इस मामले पर नहीं दिख रहे हैं। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और सांसद कार्ति चिदंबरम की इस मामले पर पार्टी से अलग विचार रखते हैं। उन्होंने कहा- "जहां तक ईवीएम का सवाल है, मैं जानता हूं कि हमारी पार्टी के कई विचार हैं। मैं पार्टी के लिए नहीं बोल सकता, मेरी इसके बारे में निजी राय है। मैंने लगातार कहा है कि मुझे ईवीएम पर भरोसा है, हम ईवीएम के साथ चुनाव जीते हैं और चुनाव हारे हैं।"संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited