EVM मामले पर कोर्ट जाने की तैयारी में कांग्रेस! बोली- पहले जाएंगे चुनाव आयोग, नहीं मिला जवाब तो अदालत का होगा रुख

कांग्रेस ने शनिवार को जोर देकर कहा कि वह एकमात्र पार्टी है जो देश को सक्षम और निर्णायक नेतृत्व प्रदान कर सकती है। वह भाजपा नीत राजग को हराने के लिए बलिदान देने को तैयार है और समान विचारधारा वाले धर्मनिरपेक्ष लोगों की पहचान करने, उन्हें एकजुट करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

ईवीएम मुद्दे पर अब आर-पार के मूड में कांग्रेस

ईवीएम मामले पर अब कांग्रेस आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में दिख रही है। कांग्रेस ने रायपुर अधिवेश के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि वो इस मामले को लेकर पहले चुनाव आयोग जाएगी और अगर जवाब नहीं मिला तो कोर्ट का रुख करेगी।

संबंधित खबरें

क्या कहा कांग्रेस ने

संबंधित खबरें

कांग्रेस पार्टी के रायपुर महाधिवेशन में ईवीएम को लेकर यह प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसमें कहा गया है कि वो समान विचारधारा वाली पार्टियों से इस मामले पर बात करेगी, उसका सहयोग लेगी और इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग के पास जाएगी। अगर चुनाव आयोग इस मामले पर जवाब नहीं देता है तो वो कोर्ट जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed