'बिल्लियों' से भरी है तमिलनाडु BJP, स्टालिन के गुर्राने पर करने लगती है म्याऊं-म्याऊं- बोले सुब्रमण्यम स्वामी

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी के इस दावे के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर पर लोगों ने भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।

सुब्रमण्यम स्वामी और एमके स्टालिन। (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी पार्टी की तमिलनाडु इकाई पर सवाल खड़े किए हैं। उनका दावा है कि प्रदेश बीजेपी बिल्लियों से भरी है, जो पूर्व सीएम एम.करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन के गुर्राने पर म्याऊं-म्याऊं करने लगती हैं।

संबंधित खबरें

उनके ट्वीट के मुताबिक, "ऐसा लगता है कि तमिलनाडु में मैं डीएमके का इकलौता विरोधी हूं। तमिलनाडु बीजेपी बिल्लियों से भरी हुई है, जो स्टालिन के गुर्राने पर ही म्याऊं-म्याऊं करती हैं। सिनेमा संस्कृति ने तमिलनाडु भाजपा को बर्बाद कर दिया है।"

संबंधित खबरें

subramaniam swamy tweet

तस्वीर साभार : Twitter
संबंधित खबरें
End Of Feed