नहीं पहनेंगे जूते-चप्पल, खुद को मारेंगे कोड़े.... DMK के खिलाफ तमिलनाडु BJP अध्यक्ष का बड़ा ऐलान; प्रेस कॉन्फ्रेंस में उतारे शूज

तमिलनाडु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्‍नामलाई ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान अपने पैरों से जूते उतारे और कहा कि अब वह तब तक जूते नहीं पहनेंगे, जब तक प्रदेश से डीएमके की सरकार को हटा न दें।

के. अन्‍नामलाई ने उतारे जूते

चेन्नई: तमिलनाडु की सियासत में बुधवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्‍नामलाई ने एक ऐसा प्रण किया है, जिससे नेता भी भौंचक्‍के हैं। दरअसल, उन्‍होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर अपने पैरों से जूता उतारा और कहा कि अब वह तब तक जूते नहीं पहनेंगे, जब तक प्रदेश से डीएमके की सरकार को हटा न दें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह खुद को 6 कोड़े मारेंगे। तमिलनाडु में पिछले कुछ दशकों से DMK और AIADMK के बीच तमिलनाडु की सत्‍ता का चक्र घूम रहा है, लेकिन बीजेपी को सत्ता सुख नशीब नहीं हो पा रहा है। जानें उन्होंने ये प्रण क्यों लिया?

यौन उत्पीड़न मामले से नाराज हैं BJP अध्यक्ष

दरअसल, अन्नामलाई चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय (Anna University) में यौन उत्पीड़न मामले से काफी खफा हैं, उन्होंने DMK सीएम एम के स्टालिन और सरकार की आलोचना की और मामले में FIR लीक करने के लिए पुलिस पर भी निशाना साधा। उनका आरोप है कि इससे पीड़िता की पूरी पहचान उजागर हो गई। पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आरोपी को बचा रही है क्योंकि आरोपी का DMK से कनेक्शन है। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह, हम चुनाव जीतने के लिए पैसे नहीं देंगे। हम बिना पैसे बांटे चुनाव लड़ेंगे। जब तक डीएमके सरकार नहीं चली जाती, मैं चप्पल नहीं पहनूंगा।

खुद को मारेंगे 6 बार कोड़े

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि (शुक्रवार को) कोयंबटूर स्थित अपने आवास के बाहर खुद को 6 बार कोड़े मारेंगे, ताकि सभी बुराइयों का खत्मा किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने 48 घंटे का उपवास रखने का भी प्रण लिया। इस दौरान वह राज्य की बेहतरी और कल्याण के लिए भगवान मुरुगन से प्रार्थना करेंगे। दरअसल, बीजेपी ने हाल ही में अन्ना यूनिवर्सिटी में 19 साल की छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना पर चर्चा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इस दौरान के. अन्नामलाई ने का अलग ही अंदाज देखने को मिला। उनके इस प्रण से तमिलनाडु की राजनीति में हलचल बढ़ गई है।

End Of Feed