तमिलनाडु के CM स्टालिन का बड़ा ऐलान, पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना के पीड़ितों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगी सरकार

Tamil Nadu: तमिलनाडु सरकार पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना के पीड़ितों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगी। इसका ऐलान खुद सूबे के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने किया है। सीएम स्टालिन ने विरुधुनगर के दौरे के दौरान एक फैक्ट्री का निरीक्षण भी किया, उन्होंने इपनी इस घोषणा में क्या कुछ कहा आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

एमके स्टालिन, मुख्यमंत्री, तमिलनाडु

Tamil Nadu CM MK Stalin Announcement: देशभर में आए दिन पटाखे फैक्ट्री में हादसे की खबरे सामने आती हैं, बीते दिनों कई ऐसी दुर्घटनाएं हुईं। इसी बीच तमिलनाडु सरकार ने से लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को घोषणा की कि राज्य सरकार उन बच्चों की पूरी शिक्षा का खर्च उठाएगी जिनके माता-पिता पटाखा फैक्ट्रियों में काम करते थे और दुर्घटनाओं में मारे गए।

पटाखा फैक्ट्री में जान गंवाने वाले श्रमिकों के बच्चों को राहत

उन्होंने कहा कि इस पहल के लिए 5 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया है। सीएम स्टालिन ने कहा, "मैं घोषणा कर रहा हूं कि राज्य सरकार दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाने वाले पटाखा फैक्ट्री श्रमिकों के बच्चों की प्राथमिक स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक की पूरी शिक्षा का खर्च उठाएगी।"

उन्होंने कहा, "सहायता जिला स्तर पर तय की जाएगी और इस योजना के लिए 5 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।"

End Of Feed