आपके बेटे ने कितने रन बनाए हैं? इस मंत्री ने अमित शाह से जय शाह के बारे में किया ये तीखा सवाल

Undhayanidhi Stalin: डीएमके युवा विंग के नए पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उदयनिधि ने कहा, मैं चुनाव लड़ने के बाद विधायक बना और इसके बाद मुझे मंत्री बनाया गया। कृपया अमित शाह अपने बेटे जय शाह के बारे में बताएं, जो बीसीसीआई के सचिव हैं, उन्होंने कितने मैच खेले हैं और कितने रन बनाए हैं?

अमित शाह- उदयनिधि स्टालिन

Undhayanidhi Stalin: तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की वंशवाद वाली टिप्पणी पर डीएमके व भाजपा में ठन गई है। राज्य के खेल मंत्री और एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने अमित शाह पर उनके बेटे जय शाह को लेकर तीखा हमला बोला है। उदयनिधि स्टालिन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव के रूप में बेटे जय शाह की स्थिति के आधार पर सवाल उठाया है।

उन्होंने वंशवाद के आरोपों के बीच अमित शाह पर हमला बोलेत हुए कहा कि मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि आपका बेटा बीसीसीआई का सचिव कैस बन गया? उन्होंने कितने क्रिकेट मैच खेले हैं और कितने रन बनाए हैं?

चुनाव लड़ने के बाद बना विधायक और मंत्री

चेन्नई में डीएमके युवा विंग के नए पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उदयनिधि ने कहा, अमित शाह का कहना है कि मेरी पार्टी का लक्ष्य मुझे राज्य का मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा, मैं चुनाव लड़ने के बाद विधायक बना और इसके बाद मुझे मंत्री बनाया गया। कृपया अमित शाह अपने बेटे जय शाह के बारे में बताएं, जो बीसीसीआई के सचिव हैं, उन्होंने कितने मैच खेले हैं और कितने रन बनाए हैं?

End Of Feed