Cotton Candy Ban: कॉटन कैंडी बच्चों में पैदा कर रहा कैंसर का खतरा, तमिलनाडुु सरकार ने कॉटन कैंडी बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

Cotton Candy Ban in Tamil Nadu: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने बताया कि कॉटन कैंडी के नमून खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जांच के लिए भेजे गए थे। जांच के दौरान पता चला कि इसमें कैंसर पैदा करने वाले रोडामाइन-बी केमिकल पाए गए हैं।

तमिलनाडु में कॉटन कैंडी की बिक्री पर प्रतिबंध

Cotton Candy Ban in Tamil Nadu due to Cancer: तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में कॉटन कैंडी की बिक्री और उत्पादन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य सरकार ने कहा है कि फूड एनालिसिस में कॉटन कैंडी में कैंसर पैदा करने वाले केमिकल पाए जाने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद इसकी बिक्री और उत्पादन पर प्रतिबंध लगाए जाने का फैसला लिया गया है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने बताया कि कॉटन कैंडी के नमून खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जांच के लिए भेजे गए थे। जांच के दौरान पता चला कि इसमें कैंसर पैदा करने वाले रोडामाइन-बी केमिकल पाए गए हैं। इसके बाद इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है।

Tamil Nadu Ban Cotton Candy : कार्रवाई के निर्देश

तमिलनाडु सरकार की ओर से कहा गया है कि कॉटन कैंडी समेत जिन खाद्य पदार्थों में रोडामाइन-बी कैमिकल पाया जाता है, उनकी बिक्री दंडनीय अपराध है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 के मुताबिक शादी समारोह, सार्वजनिक कार्यक्रमों में रोडामाइन-बी मिले खाद्य पदार्थ तैयार करना, पैकेजिंग करना, आयात करना, बेचना या परोसा एक दंडनीय अपराध है। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को इस मामले की समीक्षा करने और उल्लंघ्ज्ञन करने वालों के खिलापु सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

End Of Feed