मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई तमिल में शुरू करे तमिलनाडु सरकार, अमित शाह ने की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तमिलनाडु सरकार से अपील की कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई तमिल भाषा में शुरू करें। इसे तमिल-माध्यम के स्कूलों के छात्रों को आसानी से मेडिकल साइंस समझ में आएगी। वे अपनी भाषा में अनुसंधान एवं विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने क्षेत्रीय भाषाओं में मेडिकल और टैक्नोलॉजी की पढ़ाई शुरू की है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
चेन्नई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मातृभाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की वकालत की। उन्होंने सीमेंट प्रमुख इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के प्लेटिनम जयंती समारोह में बोलते हुए कहा कि मेडिकल और इंजीनियरिंग शिक्षा तमिल में होनी चाहिए और तमिनाडु सरकार को इसे शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने क्षेत्रीय भाषाओं में मेडिकल और टैक्नोलॉजी की पढ़ाई शुरू की। मैं तमिलनाडु सरकार से ऐसा करने की अपील करता हूं, तब तमिल-माध्यम के स्कूलों के छात्र आसानी से मेडिकल साइंस को समझ सकते हैं, अपनी भाषाओं में अनुसंधान और विकास कर सकते हैं और मेडिकल साइंस में योगदान कर सकते हैं।
गृह मंत्री शाह ने कहा कि छात्रों के लिए अपनी मातृभाषा में पढ़ाई करना आसान होगा और वे अपनी भाषा में अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) भी कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तमिल सबसे पुरानी भाषा है और पूरे भारत को इस पर गर्व है। डिफेंस कॉरिडोर जैसी विभिन्न परियोजनाओं को सूचीबद्ध करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और कहा कि पिछले आठ वर्षों के दौरान राज्य और केंद्रीय अनुदान के लिए टैक्स हस्तांतरण कई गुना बढ़ गया है।
शाह के अनुसार, अगर कोई कंपनी 75 साल से अस्तित्व में है तो इससे पता चलता है कि वह उस क्षेत्र में अग्रणी है। कंपनी को शीर्ष पर ले जाने के लिए इंडिया सीमेंट के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एन श्रीनिवासन की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि जब इंडिया सीमेंट्स के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अखिल भारतीय शतरंज संघ (एआईसीएफ) का नेतृत्व कर रहे थे तो वह गुजरात राज्य शतरंज संघ के अध्यक्ष थे। शाह गुजरात क्रिकेट संघ के पदाधिकारी भी थे जब श्रीनिवासन बीसीसीआई के अध्यक्ष थे।
आर्थिक मोर्चे पर शाह ने कहा कि भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अच्छी तरह से बढ़ रहा है और मॉर्गन स्टेनली का हवाला देते हुए कहा कि देश 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। शाह ने यह भी बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा है कि भारत अंधेरे क्षितिज में एक उज्ज्वल स्थान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
White T-Shirt : राहुल गांधी लोगों से कर रहे 'सफेद टी-शर्ट' पहनने की अपील, क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited