मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई तमिल में शुरू करे तमिलनाडु सरकार, अमित शाह ने की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तमिलनाडु सरकार से अपील की कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई तमिल भाषा में शुरू करें। इसे तमिल-माध्यम के स्कूलों के छात्रों को आसानी से मेडिकल साइंस समझ में आएगी। वे अपनी भाषा में अनुसंधान एवं विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने क्षेत्रीय भाषाओं में मेडिकल और टैक्नोलॉजी की पढ़ाई शुरू की है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

चेन्नई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मातृभाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की वकालत की। उन्होंने सीमेंट प्रमुख इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के प्लेटिनम जयंती समारोह में बोलते हुए कहा कि मेडिकल और इंजीनियरिंग शिक्षा तमिल में होनी चाहिए और तमिनाडु सरकार को इसे शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने क्षेत्रीय भाषाओं में मेडिकल और टैक्नोलॉजी की पढ़ाई शुरू की। मैं तमिलनाडु सरकार से ऐसा करने की अपील करता हूं, तब तमिल-माध्यम के स्कूलों के छात्र आसानी से मेडिकल साइंस को समझ सकते हैं, अपनी भाषाओं में अनुसंधान और विकास कर सकते हैं और मेडिकल साइंस में योगदान कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

गृह मंत्री शाह ने कहा कि छात्रों के लिए अपनी मातृभाषा में पढ़ाई करना आसान होगा और वे अपनी भाषा में अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) भी कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तमिल सबसे पुरानी भाषा है और पूरे भारत को इस पर गर्व है। डिफेंस कॉरिडोर जैसी विभिन्न परियोजनाओं को सूचीबद्ध करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और कहा कि पिछले आठ वर्षों के दौरान राज्य और केंद्रीय अनुदान के लिए टैक्स हस्तांतरण कई गुना बढ़ गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed