Income Tax Raids: स्टालिन के मंत्री पर इनकम टैक्स के छापे, मुश्किल में वी सेंथिल बालाजी
Income Tax Raids: इनकम टैक्स विभाग ने चेन्नई, कोयम्बटूर और करूर में तमिलनाडु सरकार के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे। बालाजी के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है। सीएम एमके स्टालिन के मंत्री मुश्किल में फंसते नजर आ रहे है।
तमिलनाडु सरकार के मंत्री वी सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे
Income Tax Raids: इनकम टैक्स विभाग ने तमिलनाडु के चेन्नई, कोयम्बटूर और करूर में कई स्थानों पर छापे मारे। तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े परिसरों में छापे मारे गए। पुलिस सूत्रों ने मामले की विस्तृत जानकारी दिए बगैर कहा कि मंत्री से कथित तौर पर जुड़े व्यक्तियों के परिसरों में करूर और कोयम्बटूर सहित कई शहरों में छापे मारे जा रहे हैं। बालाजी के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है। सीएम एमके स्टालिन के मंत्री मुश्किल में फंसते नजर आ रहे है।
सूत्रों के मुताबिक मंत्री सेंथिल बालाजी के साथ कथित संबंध रखने वाले विभिन्न सरकारी ठेकेदारों के आवासों और कार्यालयों में करीब 40 स्थानों पर तमिलनाडु भर में आईटी ने छापे मारे हैं। अभी चेन्नई, करूर और अन्य जगहों पर छापेमारी चल रही है। सूत्रों ने मामले की विस्तृत जानकारी दिए बगैर बताया कि मंत्री से कथित तौर पर जुड़े व्यक्तियों के परिसरों पर करूर और कोयम्बटूर सहित कई शहरों में छापे मारे जा रहे हैं।
ऐसा बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी मंत्री के निकट संबंधियों और कुछ ठेकेदारों के घरों पर छापे मार रहे हैं। करूर से द्रविड़ मुनेत्र कषगम के वरिष्ठ नेता बालाजी के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है। इस बीच करूर में शरारती तत्वों ने कथित तौर पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों की कार क्षतिग्रस्त कर दी जिससे वहां तनाव फैल गया। डीएमके के कद्दावर नेता से जुड़े परिसरों पर छापे ऐसे वक्त में मारे जा रहे हैं जब मुख्यमंत्री एम के स्टालिन विदेश यात्रा पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
AMU Bomb Threat: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, मिला धमकी भरा ईमेल
'इंडी गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए', उमर अब्दुल्ला बोले- कोई समय सीमा तय नहीं
समलैंगिक विवाह पर पुनर्विचार याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले पर नहीं करेगा विचार
कोलकाता डॉक्टर के रेप-मर्डर आरोपी संजय रॉय के लिए CBI ने मांगी सजा-ए-मौत, इस दिन आएगा फैसला!
तिरुपति भगदड़ मामले को लेकर एक्शन में नायडू सरकार, दो अधिकारी निलंबित; मुआवजे का भी ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited