Diwali से पहले मालिक ने स्टाफ की करा दी चांदी! गिफ्ट में दीं कार-बाइक्स, खुशी के मारे कर्मियों के छलक आए आंसू

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्टाफ और सहयोगियों को दिए जाने वाले तोहफों की कीमत 1.2 करोड़ रुपए के आसपास है। उन्होंने जब ये तोहफे देने का ऐलान किया, तब कुछ कर्मचारी तो हैरान रह गए थे, जबकि कुछ के चेहरे पर खुशी के मारे आंसू आ गए थे।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

दिवाली (Diwali) पर हर साल कंपनियां और नियोक्ता (काम पर रखने वाले) अपने स्टाफ/कर्मचारियों को कुछ न कुछ तोहफा जरूर देती हैं। फिर चाहे वह कैश में हो, गिफ्ट के रूप में हो या फिर किसी सामान चीज के तौर पर...मगर कई बार वे ऐसे गिफ्ट्स भी दे देती हैं, जिनकी वजह से वे सुर्खियों में आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार रोशनी के जगमग पर्व से पहले हुआ है।

संबंधित खबरें

दरअसल, एक नियोक्ता ने दिवाली से पहले अपने स्टाफ की चांदी कराते हुए उन्हें गिफ्ट में कार और बाइक्स देने का ऐलान कर दिया। यह मामला तमिलनाडु के चेन्नई शहर का है। वहां आभूषणों की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने अपने स्टाफ को दिवाली के तोहफे के रूप में कार और बाइक्स दे दीं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed