स्टालिन ने घोषित कर दिया अपना उत्तराधिकारी! तमिलनाडु के डिप्टी सीएम बने उदयनिधि, सेंथिल बालाजी की भी कैबिनेट में वापसी

तमिलनाडु के डिप्टी सीएम बनते ही उदयनिधि स्टालिन, अपने पिता के उत्तराधिकारी के प्रबल दावेदार हो गए हैं। उदयनिधि स्टालिन को लेकर कई दिनों से खबर थी कि वो राज्य के डिप्टी सीएम बन सकते हैं।

तमिलनाडु के डिप्टी सीएम बने उदयनिधि स्टालिन

मुख्य बातें
  • तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ा फेरबदल
  • उदयनिधि स्टालिन बनें डिप्टी सीएम
  • सेंथिल बालाजी का तमिलनाडु मंत्रिमंडल में वापसी

तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने अपने बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन को राज्य का डिप्टी सीएम नियुक्त कर दिया है। उदयनिधि स्टालिन को लेकर कई दिनों से अटकलों को बाजार गर्म था कि वो तमिलनाडु के डिप्टी सीएम बन सकते हैं। जिसके बाद शनिवार शाम को अचानक से उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा की गई। इसके अलावा तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने वी सेंथिलबालाजी, डॉ. गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर को मंत्रिपरिषद में शामिल करने की सिफारिश की है। राज्यपाल ने सिफारिशों को मंजूरी दे दी है।

सेंथिल बालाजी की भी हुई वापसी

मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन को राज्य का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। यह घोषणा राज्य सरकार में बड़े मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद की गई है। राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह 29 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे चेन्नई के राजभवन में निर्धारित है। फेरबदल में सेंथिल बालाजी को तमिलनाडु मंत्रिमंडल में फिर से शामिल किया गया है।

End Of Feed