Gujarat Assembly Elections: गुजरात विधान सभा चुनाव में टारगेट 150 का "त्रिमूर्ति "प्लान, ये हैं अहम चेहरे

BJP in Gujarat Assembly elections: विकास और मोदी ,एक दूसरे के पर्याय माने जाने लगे हैं... गुजरात चुनाव में भी प्रधानमंत्री मोदी अपने हर भाषण में विकास का जिक्र करते है

विकास और मोदी ,एक दूसरे के पर्याय माने जाने लगे हैं..

गुजरात विधान सभा चुनाव में आम लोगों की दिलचस्पी लगातार बढ़ती जा रही है..वजह इस बार का चुनाव राजनीतिक दलों के लिए नाक का सवाल बन चुका है.. हर पार्टी अपने आप को साबित करने में लगी हुई है.. बीजेपी गुजरात में विकास , हिंदुत्व, राष्ट्रीय सुरक्षा, और संगठन की रणनीति के आधार पर चुनाव जीतने का प्लान बना चुकी है..बीजेपी के लिए इस बार का विधान सभा चुनाव इन तीन चेहरों के इर्दगिर्द घूमेगा, इन तीन को आधार बनाकर बीजेपी ने अपनी रणनीति तैयार की है.. पढ़िए हमारी ख़ास रिपोर्ट

चेहरा नंबर 1

मोदी

विकास और मोदी ,एक दूसरे के पर्याय माने जाने लगे हैं... गुजरात चुनाव में भी प्रधानमंत्री मोदी अपने हर भाषण में विकास का जिक्र करते है, इसलिए बीजेपी पीएम मोदी की इस विकाश वाली छवि को भुनाएगी, साथ ही गुजरात के लोगो को भरोसा है और की मोदी है तो मुमकिन है हर वो काम जिसका वादा बीजेपी की तरफ किया जाता है मोदी उसे पूरा करेंगे, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी ने इस करके दिखाया है...जिसका सीधा फायदा इस चुनाव में बीजेपी को मिलने जा रहा है..

राष्ट्रीय सुरक्षा.. गुजरात एक बॉर्डर स्टेट है जिसका एक छोर पाकिस्तान से लगता है, और देश और गुजरात के लोगों को लगता है पीएम मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा से कभी कोई समझौता नहीं करेंगे, इसलिए गुजरात की जनता पीएम मोदी के इस क्वालिटी की वजह से उनकी बातों पर भरोसा करेगी

End of Article
रविकांत राय author

सत्ता के गलियारों से आम जनमानस से जुड़ी हर ख़बर पर पैनी नज़र, । राजनीति के हर दांव पेंच से वाकिफ, 13...और देखें

Follow Us:
End Of Feed