Kashmir Target Killing: कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, अनंतनाग में आतंकियों ने गैर कश्मीरी को मारी गोली

घाटी में फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है, अनंतनाग में आतंकियों ने गैर कश्मीरी को आतंकियों ने गोलियों से भून दिया है, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

प्रतीकात्मक फोटो

कश्मीर के अनंतनाग में जम्मू कश्मीर के उधमपुर निवासी को आतंकियों ने गोली मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई, इलाके में इस घटना से हड़कंप मच गया, सूचना के बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया है, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है मृतक का नाम दीपू है और वो उधमपुर में रहता था, जिसे आतंकियों ने निशाना बनाकर गोली मारी, दीपू मनोरंजन पार्क में निजी सर्कस में में काम करता था।

गौर हो कि जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग थमने का नाम नहीं ले रही है और आतंकी निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं वहीं सोमवार देर शाम अनंतनाग जिले में एक प्रवासी नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी, बताया गया कि दीपू पर हमला करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए हैं।

End Of Feed