Kargil War से पहले भारतीय सैनिकों को पाकिस्तानी घुसपैठ की सूचना देने वाले ताशी नामग्याल नहीं रहे

Tashi Namgyal Death: ताशी नामग्याल का निधन लद्दाख की आर्यन वैली में स्थित गारखोन में हुआ।नामग्याल वर्ष 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठ के बारे में भारतीय सेना को सचेत करने के बाद चर्चा में आए थे।

Tashi Namgyal Death

लद्दाख के चरवाहे ताशी नामग्याल का आर्यन वैली में निधन हो गया (फाइल फोटो)

Tashi Namgyal Death: साल 1999 में करगिल सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ किए जाने के बारे में भारतीय सैनिकों को सूचना देने वाले लद्दाख के चरवाहे ताशी नामग्याल का आर्यन वैली में निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे।नामग्याल इस साल की शुरुआत में अपनी बेटी व शिक्षिका शीरिंग डोलकर के साथ द्रास में 25वें करगिल विजय दिवस में शामिल हुए थे।

लेह स्थित 'फायर एंड फ्यूरी कोर' ने 'एक्स' पर लिखा, 'फायर एंड फ्यूरी कोर श्री ताशी नामग्याल का आकस्मिक निधन होने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है।' सेना ने लिखा, 'एक देशभक्त का निधन हो गया। लद्दाख के वीर - आपकी आत्मा को शांति मिले।'

श्रद्धांजलि संदेश में 1999 में 'ऑपरेशन विजय' के दौरान राष्ट्र के लिए उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला गया और कहा गया कि यह "स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा।' सेना ने कहा, 'दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।'

ये भी पढ़ें- रूस के कजान में 26/11 जैसा हमला, ऊंची बिल्डिंग से टकराया ड्रोन; मची अफरातफरी

मई 1999 की शुरुआत में अपने लापता याक की खोज करते समय नामग्याल ने बटालिक पर्वत श्रृंखला के ऊपर पाकिस्तानी सैनिकों को पठानी पोशाक में बंकर खोदते हुए देखा था। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, उन्होंने तुरंत भारतीय सेना को सूचित किया जिसके बाद सेना ने कार्रवाई की।

भी पढ़ें- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला आया सामने, 16 सैनिकों की मौत, 8 हुए घायल

तीन मई से 26 जुलाई 1999 के बीच हुए करगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने तेजी से लामबंद होकर श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर कब्जा करने का पाकिस्तान का गुप्त मिशन विफल कर दिया था। नामग्याल की सतर्कता भारत की जीत में सहायक साबित हुई और उन्हें एक वीर चरवाहे के रूप में पहचान मिली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited