Kargil War से पहले भारतीय सैनिकों को पाकिस्तानी घुसपैठ की सूचना देने वाले ताशी नामग्याल नहीं रहे

Tashi Namgyal Death: ताशी नामग्याल का निधन लद्दाख की आर्यन वैली में स्थित गारखोन में हुआ।नामग्याल वर्ष 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठ के बारे में भारतीय सेना को सचेत करने के बाद चर्चा में आए थे।

लद्दाख के चरवाहे ताशी नामग्याल का आर्यन वैली में निधन हो गया (फाइल फोटो)

Tashi Namgyal Death: साल 1999 में करगिल सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ किए जाने के बारे में भारतीय सैनिकों को सूचना देने वाले लद्दाख के चरवाहे ताशी नामग्याल का आर्यन वैली में निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे।नामग्याल इस साल की शुरुआत में अपनी बेटी व शिक्षिका शीरिंग डोलकर के साथ द्रास में 25वें करगिल विजय दिवस में शामिल हुए थे।

लेह स्थित 'फायर एंड फ्यूरी कोर' ने 'एक्स' पर लिखा, 'फायर एंड फ्यूरी कोर श्री ताशी नामग्याल का आकस्मिक निधन होने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है।' सेना ने लिखा, 'एक देशभक्त का निधन हो गया। लद्दाख के वीर - आपकी आत्मा को शांति मिले।'

श्रद्धांजलि संदेश में 1999 में 'ऑपरेशन विजय' के दौरान राष्ट्र के लिए उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला गया और कहा गया कि यह "स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा।' सेना ने कहा, 'दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।'

End Of Feed