UP:संभल के स्कूल में 'थप्पड़ कांड', अब टीचर ने समुदाय विशेष के साथी स्टूडेंट से 5वीं के छात्र को पिटवाया
यूपी के संभल में भी मुजफ्फरनगर जैसा मामला सामने आया है. शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चों से छात्र की पिटाई करा दी शिकायत पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के संभल के एक स्कूल में थप्पड़ कांड सामने आय (प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश के संभल के एक स्कूल में थप्पड़ कांड सामने आया है, यहां के एक स्कूल टीचर जो समुदाय विशेष की है उसने कथित तौर पर एक प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर एक मुस्लिम छात्र को एक हिंदू सहपाठी को थप्पड़ मारने का आदेश दिया था, इस मामले के सुर्खियों में आते ही
पुलिस ने स्कूल टीचर को सांप्रदायिक नफरत भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
मुंबई लोकल में महिलाओं के बीच जमकर हुई हाथापाई, देखिए किस तरह बरसाए एक-दूसरे पर थप्पड़
घटना मंगलवार को संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के दुगावर गांव में एक निजी स्कूल में सामने आई है। लड़के के पिता ने आरोप लगाया कि उनका बेटा स्कूल में 5वीं कक्षा का छात्र है, जहां उसके क्लास टीचर ने एक मुस्लिम छात्र से उसे थप्पड़ मरवाया, क्योंकि वह उसके पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे सका, अपनी शिकायत में पिता ने कहा कि इससे उनके बेटे की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंदू लड़के के पिता की शिकायत के आधार पर टीचर शाइस्ता पर आईपीसी की धारा 153ए (धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया।
मुजफ्फरनगर में भी टीचर ने लगवाए थे थप्पड़
गौर हो कि इससे पहले मुजफ्फरनगर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जब एक स्कूल की टीचर ने गैर समुदाय के बच्चे को विशेष समुदाय के बच्चों से थप्पड़ लगवाए थे क्योंकि बच्चा होमवर्क करके स्कूल नहीं पहुंचा था, बाद में इस मामले ने तूल पकड़ लिया था, यह मुद्दा देश भर में काफी चर्चाओं में रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
संभल हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी का आया बयान, बोले- 'जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई'
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
गुमनाम नायकों को सम्मानित करने के लिए बेनेट यूनिवर्सिटी और द टाइम्स ग्रुप की पहल, दो महिला हेड कांस्टेबल को मिला टाइम्स नाउ हीरोज अवॉर्ड
'संभल हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ, चुनाव में धांधली से ध्यान हटाना चाहती थी' अखिलेश यादव का आरोप
संभल में हुई हिंसा के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात प्रमुख का आया बयान, बोले- 'जामा मस्जिद हमारी है...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited