कश्मीर में शिक्षक बना आतंकी, परफ्यूम बम लेकर हमले की कर रहा था तैयारी, ARMY ने दबोच लिया
जम्मू-कश्मीर में यह पहली बार है, जब कोई आतंकी परफ्यूम बम के साथ पकड़ा गया है। टीचर से आतंकी बने इस शख्स के पास से आतंकियों का नया हथियार भी सामने आया है। यह हथियार काफी घातक माना जा रहा है। यह आतंकी पहले भी कई हमलों को अंजाम दे चुका है।
कश्मीर (Kashmir) में आतंकियों के एक खतरनाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए सेना ने एक वांटेड आतंकी (Terrorist) को गिरफ्तार किया है। आतंकी पहले कश्मीर में ही सरकारी नौकरी करता था। वह पेश से एक सरकारी शिक्षक था। इसी दौरान वो आतंकियों के संपर्क में आया और लश्कर से जा मिला।
दो हमलों को दे चुका था अंजाम
सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर इस आतंकी को गिरफ्तार किया है। कश्मीर के रियासी जिले का निवासी आरिफ जम्मू के नरवाल इलाके में हुए दोहरे विस्फोटों का भी जिम्मेदार है। इस हमले में नौ लोग घायल हो गए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि आरिफ का आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध है।
आतंकियों का नया हथियार
पुलिस ने बताया कि आरिफ के पास से एक परफ्यूम की बोतल में रखा हुआ आईईडी बरामद किया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख ने कहा कि यह पहली बार है जब कश्मीर में इस तरह का बम बरामद किया गया है। इससे पहले ऐसा बम नहीं देखा गया था। उन्होंने कहा- "यह पहली बार है जब हमने एक परफ्यूम आईईडी बरामद किया है। हमने इससे पहले कोई परफ्यूम आईईडी बरामद नहीं किया है। अगर कोई इसे दबाने या खोलने की कोशिश करेगा तो आईईडी विस्फोट हो जाएगा।"
पाकिस्तानी नेटवर्क
पुलिस की मानें तो आरिफ अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर काम करता था। वहां बैठे लश्कर के सरगना जो उसे आदेश देते, उस हमले को अंजाम आरिफ देता था। आरिफ ने वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर बमबारी में शामिल होने की बात को स्वीकार भी किया है। उस हमले में चार लोग मारे गए थे और 24 घायल हो गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited