कश्मीर में शिक्षक बना आतंकी, परफ्यूम बम लेकर हमले की कर रहा था तैयारी, ARMY ने दबोच लिया

जम्मू-कश्मीर में यह पहली बार है, जब कोई आतंकी परफ्यूम बम के साथ पकड़ा गया है। टीचर से आतंकी बने इस शख्स के पास से आतंकियों का नया हथियार भी सामने आया है। यह हथियार काफी घातक माना जा रहा है। यह आतंकी पहले भी कई हमलों को अंजाम दे चुका है।

कश्मीर (Kashmir) में आतंकियों के एक खतरनाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए सेना ने एक वांटेड आतंकी (Terrorist) को गिरफ्तार किया है। आतंकी पहले कश्मीर में ही सरकारी नौकरी करता था। वह पेश से एक सरकारी शिक्षक था। इसी दौरान वो आतंकियों के संपर्क में आया और लश्कर से जा मिला।

दो हमलों को दे चुका था अंजाम

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर इस आतंकी को गिरफ्तार किया है। कश्मीर के रियासी जिले का निवासी आरिफ जम्मू के नरवाल इलाके में हुए दोहरे विस्फोटों का भी जिम्मेदार है। इस हमले में नौ लोग घायल हो गए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि आरिफ का आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध है।

End Of Feed