वर्ल्ड चैंपियंस टीम इंडिया से मिले PM Modi, रोहित-विराट, द्रविड़ और चहल से हुई गुफ्तगु
Team India Meet PM Modi: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। वीडियो में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ व कप्तान रोहित शर्मा पीएम मोदी के ठीक बगल में बैठे नजर आ रहे हैं।
Team India Meet PM Modi
Team India Meet PM Modi: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया वतन लौट चुकी है। सुबह-सुबह दिल्ली एयरपोर्ट रोहित शर्मा की अगुआई वाली वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद भारतीय टीम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से इंडिया टीम की मुलाकात की वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सभी खिलाड़ी गुफ्तगु करते हुए नजर आ रहे है।
सामने आए वीडियो में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ व कप्तान रोहित शर्मा पीएम मोदी के ठीक बगल में बैठे नजर आ रहे हैं। इसके अलावा विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, यजुवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, सूर्य कुमार यादव समेत अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
मुंबई के लिए रवाना हुई टीम इंडिया
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई है। प्रधानमंत्री आवास से टीम इंडिया के खिलाड़ी दो बसों में सवार होकर भारी सुरक्षा में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से टीम इंडिया मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। बता दें, आज मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड का आयोजन किया गया है।
वानखेड़े स्टेडियम में होगा टीम इंडिया का सम्मान
नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक टीम इंडिया का रोड शो का आयोजन होगा और उसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में उनके लिए सम्मान समारोह रखा गया है। बता दें, हरिकेन तूफान 'बेरिल' के आने से भारतीय टीम पिछले तीन दिनों से बारबेडोस के ब्रिज़टाउन में ही फंसी हुई थी। तूफान के कारण वहां का एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद था और हवाई सेवाएं भी स्थगित थीं। इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के लिए एयर इंडिया के विशेष चार्टर विमान एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप का इंतज़ाम कराया। यह विमान ब्रिज़टाउन के स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 4.20 पर रवाना हुआ था जो नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह 6.15 पर पहुंचा। इस विमान में खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के अलावा उनका परिवार, बोर्ड के कुछ अधिकारी और मीडिया के भी लोग शामिल रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited