Tehreek-e-Hurriyat:आतंकवाद पर सरकार की करारी चोट, तहरीक-ए-हुर्रियत पर लगाया प्रतिबंध, UAPA कानून के तहत हुई कार्रवाई

Tehreek-e-Hurriyat Ban: केंद्र सरकार ने तहरीक ए हुर्रियत पर प्रतिबंध लगा दिया है, यूएपीए कानून के तहत यह कार्रवाई की गई है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस बारे में एक्स पर पोस्ट किया है।

amit shah

तहरीक-ए-हुर्रियत पर लगाया प्रतिबंध

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवाद की कमर तोड़ने का काम जारी है, मुस्लिम लीग ऑफ जम्मू कश्मीर पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब तहरीक-ए-हुर्रियत (TeH) पर भी बैन (Tehreek-e-Hurriyat Ban) लगा दिया गया है। गृह मंत्रालय ने यूएपीए कानून के तहत यह कार्रवाई की है। इस बात की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर की है।

क्या है पाक-चीन का गेम प्लान? घाटी में आतंक को फिर से कर रहा एक्टिव, निशाने पर 'लद्दाख सेक्टर'

उन्होंने कहा कि भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हर व्यक्ति या संगठन की साजिश को ‘आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति के तहत विफल कर दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने की विचारधारा रखने और इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए इस संघ पर Ban लगाया गया है।

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू-कश्मीर (टीईएच) को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत एक ‘गैरकानूनी संगठन’ घोषित किया गया है। यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने की निषिद्ध गतिविधियों में शामिल है।’’

पाकिस्तान समर्थक इस समूह का नेतृत्व पहले दिवंगत अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के हाथों में था। इसके बाद इसका नेतृत्व मसर्रत आलम भट के पास आ गया। भट को भारत विरोधी और पाकिस्तान के समर्थन में एजेंडा चलाने के लिए जाना जाता है।भट फिलहाल जेल में है और उसकी पार्टी ‘मुस्लिम लीग ऑफ जम्मू कश्मीर’ को 27 दिसंबर को प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया गया था।

ये संगठन भारत के खिलाफ दुष्प्रचार और आतंकी गतिविधि में शामिल है

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि ये संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने की साजिश में शामिल है, साथ में ये संगठन भारत के खिलाफ दुष्प्रचार और आतंकी गतिविधि में शामिल है, गृह मंत्री बोले कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भारत विरोधी गतिविधि में शामिल किसी भी व्यक्ति या संगठन के मंसूबों को नाकाम कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited