लालू और RJD के खिलाफ नहीं बोलेंगे तो मोदी जी दाल रोटी छीन लेंगे, तेज प्रताप यादव ने जेपी नड्डा पर साधा निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पटना में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। खासकर आरजेडी और लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार को टारगेट किया। इस पर लालू के बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने हमारे खिलाफ नहीं बोलेंगे तो नड्डा से मोदी जी दाल रोटी छीन लेंगे।

तेज प्रताप यादव ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पटना दौरे पर गए और वहां उन्होंने चारा घोटाले के कई मामलों में लालू प्रसाद की सजा का भी जिक्र किया और कहा कि आरजेडी प्रमुख के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे एवं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को हाल ही में एक अन्य भ्रष्टाचार मामले में जमानत मिली है। इस पर बिहार सरकार में मंत्री और लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जब तक वे हमारी पार्टी पर निशाना नहीं साधेंगे तब तक उनका पेट नहीं चलेगा। मोदी जी दाल रोटी छीन लेंगे इसलिए बोल रहे हैं। वे अपने दम पर हार भी रहे हैं। बजरंग बली का गदा लेकर अमित शाह और बाकी सब घूम रहे थे, वही गदा इन्हें लग गया। ऐसा न हो कि ये गदा फिर लग जाए। मोदी जी भी यहां आएं, वे भी चक्कर लगाएं, हार कर जाएंगे। क्षेत्रीय पार्टी कैसे खत्म हो जाएगी?

गौर हो कि बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पांच अक्टूबर को पटना दौरे पर गए थे। वहां उन्होंने आरजेडी और महागठबंधन में शामिल पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। खासकर आरजेडी और लालू प्रसाद व उनके परिवार के सदस्यों को टारगेट किया। नड्डा ने कांग्रेस पर मंडल आयोग की सिफारिशों को सालों तक दबाए रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए काम किया है। नड्डा ऐसे समय में बिहार के दौरे पर गए जब राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने हाल ही में जाति आधारित सर्वे रिपोर्ट जारी की जिसमें यह बात सामने आई कि राज्य की कुल आबादी में 60 प्रतिशत से अधिक आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की है।

बीजेपी पर अक्सर उच्च जाति समर्थक होने का आरोप विपक्ष लगाता है। बिहार में जाति आधारित सर्वे के निष्कर्षों के आलोक में अन्य पिछडा वर्ग (OBC) और अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के देशभर संभावित रूप से एकजुट होने की अटकलों के बीच नड्डा ने संबोधन के दौरान रेखांकित किया कि राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में पार्टी सदस्यों की एक बड़ी संख्या पिछड़े वर्ग से आती है। उन्होंने कहा कि बिहार ने पहली बार दिवंगत समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार के तहत ओबीसी के लिए आरक्षण दिया गया था जिसमें जनसंघ (भाजपा की पूर्ववर्ती) एक हिस्सा था।

End Of Feed