होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

तेज प्रताप यादव ने शिवलिंग से लिपटकर किया अभिषेक, सामने आया VIDEO

Tej Pratap Yadav Shivling Video: तेज प्रताप ने इस अनोखे रुद्राभिषेक का वीडियो खुद X पर शेयर किया है हर हर महादेव की जयकार के बीच शिवलिंग से लिपटकर तेज प्रताप मानो भोलेनाथ के साथ एकाकार होते दिख रहे हैं।

Tej Pratap Yadav Shivling VideoTej Pratap Yadav Shivling VideoTej Pratap Yadav Shivling Video

तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो शिवलिंग से लिपटे हुए हैं

मुख्य बातें
  • तेज प्रताप शिवलिंग से लिपटे हुए हैं
  • दाती मदन महाराज रुद्राभिषेक कर रहे हैं
  • रुद्राभिषेक में कुछ विशेष पदार्थों का इस्तेमाल किया गया है

Tej Pratap Yadav Shivling Video: लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी भक्ति के लिए भी एक बार फिर चर्चा में हैं, उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो शिवलिंग से लिपटे हुए हैं और शनिधाम के महंत दाती मदन महाराज रुद्राभिषेक कर रहे हैं, गौर हो कि तेजप्रताप कभी श्रीकृष्ण बन जाते हैं और तो कभी भगवान भोलेनाथ का वेश धारण कर लेते हैं।

वहीं अब जो वीडियो सामने आया है उसमें तेज प्रताप शिवलिंग से लिपटे हुए हैं दाती मदन महाराज रुद्राभिषेक कर रहे है रुद्राभिषेक में कुछ विशेष पदार्थों का भी इस्तेमाल किया गया है भगवान भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय हैं।

End Of Feed