कम ईंधन के कारण तेजस लड़ाकू विमान की सूरत हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग

हवाई अड्डा निदेशक ने बताया कि स्वदेशी विमान के पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रक (ATC) से संपर्क किया और कम ईंधन के कारण आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया।

Tejas

तेजस जेट (File photo)

Tejas fighter Emergency Landing: भारतीय वायु सेना (IAF) के एक तेजस लड़ाकू विमान को ईंधन कम होने के कारण मंगलवार सुबह दक्षिण गुजरात के सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डा निदेशक एस.सी. भालसे ने बताया कि स्वदेशी विमान के पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रक (ATC) से संपर्क किया और कम ईंधन के कारण आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया।

भालसे ने कहा, तेजस लड़ाकू विमान के पायलट ने विमान में ईंधन की कमी के कारण सुबह हमसे संपर्क किया। चूंकि सूरत हवाई अड्डा सबसे नजदीक था, इसलिए पायलट ने हमसे आपातकालीन लैंडिंग के लिए संपर्क किया। विमान सुबह 10:18 बजे सुरक्षित रूप से उतरा। गुजरात के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने घटना के बारे में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited