'सब जाय भाड़ में, कुर्सी के जुगाड़ में नीतीश कुमार', बिहार के CM पर तेजस्वी का तीखा हमला
Tejashwi Yadav : राजद नेता ने आगे कहा कि 'सब जाय भाड़ में नीतीश कुमार अपनी कुर्सी के जुगाड़ में रहते हैं। बिहार का भविष्य बदलना है तो सरकार बदलनी होगी। कोई गाड़ी 15 साल में खटारा हो जाता है, एक ही बीज बीस साल तक खेत में बोइएगा तो फसल और खेत दोनों बर्बाद कर देगा।

बिहार में इसी साल होंगे विधानसभा चुनाव।
Tejashwi Yadav : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज और दलों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा अपनी कुर्सी के बारे में सोचते हैं। अपनी कुर्सी के आगे वह किसी चीज की परवाह नहीं करते। यही नहीं, तेजस्वी ने आगे यह भी कहा कि उनकी हालत ऐसी हो गई है कि वह अपने उप मुख्यमंत्री, मंत्री और सचिवों का नाम नहीं बता सकते।
इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी-तेजस्वी
आरजेडी के युवा चौपाल में तेजस्वी ने कहा कि '2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। बिहार में सबसे अधिक युवा हैं। युवा को टायर्ड और रिटायर्ड मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। नीतीश कुमार अपने उपमुख्यमंत्री का नाम भी पढ़ कर बताते हैं। उनके दो डिप्टी सीएम हैं। एक लाउड माउथ तो दूसरा फाउल माउथ है। नीतीश कुमार ने बीस साल में दो पीढ़ियों को बर्बाद किया है तीसरा मौका मिला तो ये तीन पीढ़ियों को बर्बाद कर देगा।'
'हमेशा अपनी कुर्सी के जुगाड़ में रहते हैं नीतीश'
राजद नेता ने आगे कहा कि 'सब जाय भाड़ में नीतीश कुमार अपनी कुर्सी के जुगाड़ में रहते हैं। बिहार का भविष्य बदलना है तो सरकार बदलनी होगी। कोई गाड़ी 15 साल में खटारा हो जाता है, एक ही बीज बीस साल तक खेत में बोइएगा तो फसल और खेत दोनों बर्बाद कर देगा। अब नई गाड़ी चाहिए जो फर्राटे से दौड़े। नीतीश कुमार सिर्फ मुखौटा हैं, उनका रिमोर्ट कंट्रोल कहीं और है। ये सरकार बीमार है।
यह भी पढ़ें- इस वजह से रडार पर आ गई एक्ट्रेस रान्या राव, फ्लाइट से उतरते ही DRI की टीम ने कर लिया अरेस्ट
विधानसभा में हुई नोक-झोंक
जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। राजद और जद-यू के बीच नोक-झोंक बढ़ती जा रही है। बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदस्यों के बीच नीतीश कुमार सरकार के कामकाज को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग ले रहे यादव ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, ‘सरकार खटारा, व्यवस्था खटारा, मुख्यमंत्री थका हारा, आदमी घूम रहा मारा मारा।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

'हम भारत सरकार का कर रहे प्रतिनिधित्व...', इन देशों में PAK की पोल खोलेंगे ओवैसी! बताई पूरी योजना

हिमंता की राहुल से अपील-मुद्दा संवेदनशील है, शिष्टमंडल के लिए ऐसे व्यक्ति का नाम न दें, असम के CM का गौरव गोगोई पर हमला

'चार नाम दिया और दूसरे के नाम की घोषणा... ये है बेईमानी...' एमपी प्रतिनिधिमंडल सूची पर बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश

पीएम मोदी 22 मई करेंगे अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन, 103 रेलवे स्टेशन बन कर हुए तैयार

PAK पर अब सर्वदलीय शिष्टमंडल से 'प्रहार', विपक्ष ने सरकार को सराहा, कहा- आतंक के खिलाफ और बुलंद होगी देश की आवाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited