राहुल गांधी के बाद अब तेजस्वी की बारी? 'गुजरातियों को ठग' कहा था, अब मानहानि मामले में गुजरात के कोर्ट ने समन भेजा
Tejashwi Yadav Defamation Case: अहमदाबाद के व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता हरेश मेहता ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का केस किया था। मानहानि के आरोपों को साबित करने के लिए शिकायतकर्ता की तरफ से कोर्ट में बयान की सीडी और 15 गवाह पेश किए गए थे।
अब मानहानि केस में फंसे राजद नेता तेजस्वी यादव (फोटो- @tejashwiyadav)
Tejashwi Yadav Defamation Case: राहुल गांधी के बाद अब मानहानि के केस में लालू के लाल और राजद नेता तेजस्वी यादव बुरी तरह से फंसते दिख रहे हैं। गुजरात में मानहानि केस का सामना कर रहे बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 'गुजरातियों को ठग' कहने से जुड़े केस में मानहानि केस में अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने तेजस्वी यादव को समन जारी किया है।
ये भी पढ़ें- 2024 चुनाव: BJP ने कसी कमर, सोनिया-डिंपल के खिलाफ जल्द कर सकती है उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
किसने की है शिकायत
अहमदाबाद के व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता हरेश मेहता ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का केस किया था। मानहानि के आरोपों को साबित करने के लिए शिकायतकर्ता की तरफ से कोर्ट में बयान की सीडी और 15 गवाह पेश किए गए थे। जिसके बाद मेट्रोपॉलिटन कोर्ट के जज डी जे परमार ने मानहानि केस की शिकायत को मान्य रखते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को समन जारी किया।
कब होना है पेश
अतिरिक्त मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट डीजे परमार की अदालत ने तेजस्वी यादव को आपराधिक मानहानि के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 के तहत उनके खिलाफ दायर मामले में 22 सितंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया है। अदालत ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 202 के तहत यादव के खिलाफ जांच की थी।
क्या कहा था तेजस्वी ने
तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में स्थिति ऐसी है कि केवल एक गुजराती ही ठग हो सकता है क्योंकि उनकी ठगी माफ कर दी जाएगी। राजद नेता ने कहा था- ''देश के वर्तमान परिदृश्य में, केवल एक गुजराती ही ठग हो सकता है क्योंकि उनकी ठगी को माफ कर दिया जाएगा।'' तेजस्वी की यह टिप्पणी इंटरपोल द्वारा भगोड़े भारतीय हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) वापस लेने के बाद आई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
'राज्यसभा में व्यवधान की सबसे बड़ी बाधा चेयरमैन खुद हैं', अविश्वास प्रस्ताव पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
99% शादी में होती है पुरुषों की गलती...' इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत
'गगनयान' कब होगा लॉन्च? केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी; अंतरिक्ष संबंधी गतिविधि विधेयक पर भी कही बड़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited