बिहार में फिर होगा खेला? मिले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, जानिए क्या हुई बात
बिहार में सीएम नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच एक मुलाकात हुई है। इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लग रही हैं।
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच हुई मुलाकात (फाइल फोटो)
- नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात
- सचिवालय में हुई दोनों नेताओं के बीच मुलाकात
- मुलाकात के बाद लग रही हैं अटकलें
बिहार की सीएम नीतीश कुमार के बारे में कहा जाता है कि वो कब किस और पलटी मार दें, कहा नहीं जा सकता है। नीतीश कई बार ऐसा कर भी चुके हैं और एक बार फिर से इसकी अटकलें लगने लगी हैं। कारण है वो मुलाकात, जो मंगलवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच में हुई है।
ये भी पढ़ें- आरक्षण के खिलाफ है केंद्र सरकार', तेजस्वी यादव बोले- थक चुके हैं CM, अब सरकार चलाने की नहीं रही क्षमता
बिहार में सियासी तापमान बढ़ा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच लंबे समय के बाद हुई मुलाकात को लेकर प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री मंगलवार को मुख्य सचिवालय पहुंचे थे। कुछ देर के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव भी वहां पहुंचे। इसके बाद बिहार की राजनीति में तरह-तरह की चर्चा होने लगी। हालांकि, यह मुलाकात काफी लंबे समय तक नहीं चली, फिर भी प्रदेश की सियासत गर्म हो गई। कई तरह के कयास लगाए जाने लगे।
दोनों के बीच क्या हुई बात
सूत्रों का कहना है कि सूचना आयुक्त की नियुक्ति होनी है, जिसमें विपक्ष के नेता की भी सहमति ली जाती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव जब बाहर निकले तो उन्होंने खुद ही स्थिति सामने रख दी।
क्या बोले तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों को बताया कि कुछ नियुक्तियां होनी है, जिस पर चर्चा हुई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इसकी विधिवत जानकारी देगी। बिहार में बढ़े आरक्षण की सीमा को नौवीं अनुसूची में शामिल कराने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सीएम से बात हुई है। मामला कोर्ट में है। हमने भी कहा कि हम भी कोर्ट पहुंच गए हैं। आप अपनी बात को कोर्ट में रखिए, हम भी अच्छे से अपनी बात रखेंगे। बता दें कि जातीय जनगणना और आरक्षण को लेकर बिहार की राजनीति गर्म है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इसे लेकर जमकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
रिश्ता टूटने से पहले सालों तक बनाये गए संबंध के आधार पर नहीं चलाया जा सकता पुरूष के खिलाफ दुष्कर्म का मामला: सुप्रीम कोर्ट
अब गुजरात सरकार ने भी हिंदी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को किया टैक्स फ्री, फिल्म देखने के बाद CM ने लिया फैसला
उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री होगी 'द साबरमती रिपोर्ट', सीएम योगी का ऐलान
दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम
'अडानी जी जेल के बाहर क्यों हैं? उनको अरेस्ट किया जाना चाहिए', कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूछे सवाल; उठाई मांग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited