बिहार में फिर होगा खेला? मिले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, जानिए क्या हुई बात

बिहार में सीएम नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच एक मुलाकात हुई है। इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लग रही हैं।

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच हुई मुलाकात (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात
  • सचिवालय में हुई दोनों नेताओं के बीच मुलाकात
  • मुलाकात के बाद लग रही हैं अटकलें
बिहार की सीएम नीतीश कुमार के बारे में कहा जाता है कि वो कब किस और पलटी मार दें, कहा नहीं जा सकता है। नीतीश कई बार ऐसा कर भी चुके हैं और एक बार फिर से इसकी अटकलें लगने लगी हैं। कारण है वो मुलाकात, जो मंगलवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच में हुई है।

बिहार में सियासी तापमान बढ़ा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच लंबे समय के बाद हुई मुलाकात को लेकर प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री मंगलवार को मुख्य सचिवालय पहुंचे थे। कुछ देर के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव भी वहां पहुंचे। इसके बाद बिहार की राजनीति में तरह-तरह की चर्चा होने लगी। हालांकि, यह मुलाकात काफी लंबे समय तक नहीं चली, फिर भी प्रदेश की सियासत गर्म हो गई। कई तरह के कयास लगाए जाने लगे।
End Of Feed