क्षेत्रीय दलों की सरकार के अच्छे काम से परेशान है BJP, संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले तेजस्वी यादव
प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर राजनीतिक दल प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस भी राज्य में क्षेत्रीय पार्टियां अच्छा काम कर रही हैं। बीजेपी उनके लिए परेशानी खड़ी कर रही है।
सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को घेरा
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि जिस भी राज्य में क्षेत्रीय पार्टियां अच्छा काम कर रही हैं। बीजेपी उनके लिए परेशानी खड़ी कर रही है। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए यादव ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 5वां समन भेजा गया है।
तेजस्वी ने कहा कि संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और मैंने यह भी सुना है कि 5वां समन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भेजा गया है। जहां भी क्षेत्रीय दल अच्छा काम कर रहे हैं। बीजेपी उन्हें परेशान कर रही है और कार्रवाई कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब कथित भूमि-नौकरी-घोटाला मामला (Land For Jobs Scam Case) हुआ था तब वह बहुत छोटे थे लेकिन फिर भी उनका नाम चार्जशीट जोड़ा गया।
तेजस्वी ने कहा कि मैं बहुत छोटा था, उस समय मेरी मूंछें भी नहीं थीं, लेकिन मेरा नाम कथित भूमि-नौकरी घोटाला लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले के सप्लीमेंटरी चार्जशीट में जोड़ा गया। इसलिए कुछ नहीं होगा, हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को दिल्ली की अब वापस ली गई नई उत्पाद शुल्क नीति (New Excise Policy) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद इस मामले में यह दूसरी हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी है। मामले के सिलसिले में ईडी द्वारा आप के राज्यसभा सांसद के आवास पर छापेमारी के कुछ घंटे बाद यह गिरफ्तारी हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC नियमावली को दे दी मंजूरी, सीएम धामी बोले- वादा पूरा किया
कोलकाता रेप-मर्डर केस: दोषी संजय बोला- मैंने कोई अपराध नहीं किया, मुझे फंसाया जा रहा है
अमित शाह मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे पर लगाई रोक
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, वाशिंगटन में अपराधियों ने ले ली जान
महिला डॉक्टर के गुनहगार को कितनी सजा मिलेगी? आरजी कर मामले में अदालत आज सुनाएगी दोषी की सजा पर फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited