क्षेत्रीय दलों की सरकार के अच्छे काम से परेशान है BJP, संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले तेजस्वी यादव

प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर राजनीतिक दल प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस भी राज्य में क्षेत्रीय पार्टियां अच्छा काम कर रही हैं। बीजेपी उनके लिए परेशानी खड़ी कर रही है।

Tejashwi Yadav on Sanjay Singh arrest

सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को घेरा

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि जिस भी राज्य में क्षेत्रीय पार्टियां अच्छा काम कर रही हैं। बीजेपी उनके लिए परेशानी खड़ी कर रही है। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए यादव ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 5वां समन भेजा गया है।

तेजस्वी ने कहा कि संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और मैंने यह भी सुना है कि 5वां समन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भेजा गया है। जहां भी क्षेत्रीय दल अच्छा काम कर रहे हैं। बीजेपी उन्हें परेशान कर रही है और कार्रवाई कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब कथित भूमि-नौकरी-घोटाला मामला (Land For Jobs Scam Case) हुआ था तब वह बहुत छोटे थे लेकिन फिर भी उनका नाम चार्जशीट जोड़ा गया।

तेजस्वी ने कहा कि मैं बहुत छोटा था, उस समय मेरी मूंछें भी नहीं थीं, लेकिन मेरा नाम कथित भूमि-नौकरी घोटाला लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले के सप्लीमेंटरी चार्जशीट में जोड़ा गया। इसलिए कुछ नहीं होगा, हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को दिल्ली की अब वापस ली गई नई उत्पाद शुल्क नीति (New Excise Policy) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद इस मामले में यह दूसरी हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी है। मामले के सिलसिले में ईडी द्वारा आप के राज्यसभा सांसद के आवास पर छापेमारी के कुछ घंटे बाद यह गिरफ्तारी हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited