तेजस्वी बोले, '...वे यह देखने आए हैं कि सीएम (नीतीश कुमार) ठीक हैं या नहीं...', नोटबंदी पर मृतकों को दी श्रद्धांजलि-Video
demonetisation anniversary: नोटबंदी के आठ साल होने पर तेजस्वी यादव ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और इसे लेकर मोदी सरकार पर तंज भी कसा है।
तेजस्वी यादव
demonetisation anniversary: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...वे यह देखने आए हैं कि सीएम (नीतीश कुमार) ठीक हैं या नहीं..." उन्होंने आगे कहा, "आज एक बड़ा दिन है। आज ही नोटबंदी की गई...हम उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने नोटबंदी के दौरान अपनी जान गंवाई..."
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने उन लोगों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने नोटबंदी के बाद अमान्य हो चुके नोट जमा करने के लिए बैंकों के बाहर 'लगी लंबी कतारों में अपनी जान गंवा दी'
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में व्यंग्यात्मक लहजे में 'बरसी' शब्द का भी इस्तेमाल किया जो पुण्यतिथि पर आयोजित की जाने वाली रस्म है। उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य घोषित किया था।
'यह नोटबंदी की बरसी है'
यादव ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि आप लोगों को याद है या नहीं। लेकिन आज आठ नवंबर है, एक बड़ा दिन है। यह नोटबंदी की बरसी है।'
उन्होंने कहा, 'आज के दिन मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी जान गंवाई। बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि काला धन खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन वादे खोखले साबित हुए।'
'भाजपा ने देशभर में जमीन खरीदीं और उन पर भव्य पार्टी कार्यालय बनाए'
उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बजाय भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में जमीन खरीदीं और उन पर भव्य पार्टी कार्यालय बनाए, जो संभवतः काले धन से बनाए गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited