'नीतीश भी मोदी के साथ वैसा ही करेंगे', लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी का बड़ा दावा

Tejashwi Yadav : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदुओं में जागरूकता फैलाने के लिए लालकृष्ण आडवाणी ने 1990 में देश भर में रथयात्रा निकाली। उनकी यह रथयात्रा जब बिहार के सीतामढ़ी जिले में पहुंची तो बिहार सरकार ने उनकी इस रथयात्रा को रोक दिया और आडवाणी को गिरफ्तार कर लिया गया।

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की है।

Tejashwi Yadav : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने गुरुवार को कहा कि जिस तरह से उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने 1990 के दशक में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा को रोक दिया था, ठीक उसी तरह नीतीश कुमार अगले लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के 'विजय रथ' को रोक देंगे। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं। विपक्षी दलों की बैठक 11 जून को पटना में होनी थी जो कि टल गई है। बताया जा रहा है कि यह बैठक अब 23 जून को होगी।

'कोई भी इस तरह का काम करने का साहस नहीं करेगा'

डिप्टी सीएम ने कहा, 'चाहे हिंदू हो या मुसलमान अथवा कोई अन्य समुदाय सभी ने मिलकर देश के आजादी की लड़ाई लड़ी। लेकिन हमें कभी-कभी भड़काऊ बयान भी सुनने को मिलता है। कहा जाता है कि मुस्लिमों के वोट देने के अधिकार को खत्म कर देना चाहिए। भरोसा करिए जब तक लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार जैसे नेता हैं ...कोई भी इस तरह का काम करने का साहस नहीं करेगा...यह देश किसी के पिता की संपत्ति नहीं है।'

पटना में एक कार्यक्रम में शरीक हुए तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, 'लालू यादव ने एलके आडवाणी के रथ को रोक दिया था। अब नीतीश कुमार की अगुवाई वाला महागठबंधन नरेंद्र मोदी के रथ को रोकेगा।' तेजस्वी पटना में राज्य के हैंडलूम को-ऑपरेटिव यूनियन के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

End Of Feed