बिहार में पर्यटक कैसे बढ़ें? सीखने जापान जा रहे तेजस्वी यादव, अखिलेश के पोस्टर पर भी बोले
Tejashwi Yadav Japan Visit: अपनी जापान यात्रा के बारे में तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जैसा कि आपको पता है कि बिहार भगवान बुद्ध एवं ज्ञान की धरती है। जापान की उनकी यह आधिकारिक यात्रा है। तेजस्वी ने कहा, 'हम बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए हम वहां लोगों से कुछ खास चीजों पर काम करने के लिए कहेंगे।'
जापानी की यात्रा पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव।
Tejashwi Yadav Japan Visit: बिहार के डिप्टी सीएम एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव जापान की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। अपनी इस आधिकारिक यात्रा के दौरान तेजस्वी बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के गुर सीखेंगे। डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के पोस्टर पर भी प्रतिक्रिया दी। सपा द्वारा अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए सोमवार को लखनऊ में पोस्टर लगाया गया।
हमें ही कोई कृष्ण-अर्जुन बना देता है-तेजस्वी
इस पर तेजस्वी ने कहा कि अब पोस्टर कौन क्या-क्या कहां-कहां चिपकाता रहता है। सब पार्टी की इच्छा होती है। यह कोई मुद्दा नहीं है। अब हमें ही कोई कृष्ण-अर्जुन बना देते हैं। इसका कोई मतलब है क्या?
'यात्रा का मकसद बिहार में पर्यटन बढ़ाना'
अपनी जापान यात्रा के बारे में तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जैसा कि आपको पता है कि बिहार भगवान बुद्ध एवं ज्ञान की धरती है। जापान की उनकी यह आधिकारिक यात्रा है। तेजस्वी ने कहा, 'हम बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए हम वहां लोगों से कुछ खास चीजों पर काम करने के लिए कहेंगे।'
बिहार में कई ऐतिहासिक स्थल
बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग ने नई नीति बनाई है। राज्य सरकार का लक्ष्य विदेशी पर्यटकों के मामले में बिहार को देश के शीर्ष 5 राज्यों में शामिल करना है। पर्यटन एवं प्राचीन धरोहरों के लिहाज बिहार काफी समृद्ध राज्य है। नालंदा, बोध गया, वैशाली, पटना, राजगीर जैसे महत्वपूर्ण प्राचीन सांस्कृतिक स्थल के साथ-साथ कई कई ऐतिहासिक इमारते हैं। इन जगहों पर हर साल बड़ी संख्या में देसी एवं विदेशी पर्यटक आते हैं। पर्यटन के जरिए राज्य सरकार रोजगार के अवसर भी जुटाना चाहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited