तेलंगाना में अफसर के घर से मिली 100 करोड़ की दौलत, जानिए सरकारी अधिकारी ने कैसे खड़ा किया नोटों का पहाड़!
Telangana News: सरकारी अधिकारी एस. बालकृष्ण के ठिकानों पर तलाशी के दौरान 40 लाख रुपये नकद, 2 किलो सोना, चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, 60 महंगी कलाई घड़ियां, 14 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप जब्त किए गए हैं।
तेलंगाना में अधिकारी के घर से मिले 100 करोड़
Telangana News: तेलंगाना की एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को एक सरकारी अधिकारी के घर पर छापा मारा तो कान खड़े हो गए। अधिकारी के आवास से अब तक 100 करोड़ रुपये की दौलत बरामद हुई है। एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक, तेलंगाना राज्य रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (TSRERA) के सचिव और मेट्रो रेल में योजना अधिकारी एस. बालकृष्ण के परिसरों पर एक साथ छापेमारी की गई थी, उसी दौरान यह रकम बरादम हुई। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि यह जांच आज भी जारी रह सकती है।
एंटी करप्शन ब्यूरो से मिली जानकारी के अुनसार, 14 टीमों ने एस बालकृष्ण के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी, यह छापेमारी बुधवार सारा दिन जारी रही। बालकृष्ण के घर, कार्यालयों, उनके रिश्तेदारों के परिसरों पर जांच जारी है। बता दें, बालकृष्ण पहले हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एचएमडीए) में टाउन प्लानिंग के निदेशक के रूप में काम किया था। जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी गुरुवार को भी जारी रहने की संभावना है।
जांच में क्या-क्या मिला
एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों की तलाश में अब तक करीब 40 लाख रुपये नकद, 2 किलो सोना, चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, 60 महंगी कलाई घड़ियां, 14 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप जब्त किए गए हैं। अधिकारी के बैंक लॉकर अभी तक नहीं खोले गए हैं। एसीबी ने कम से कम चार बैंकों में लॉकरों की पहचान की है। एसीबी अधिकारियों को कथित तौर पर अधिकारी के आवास पर नकदी गिनने वाली मशीनें मिली हैं।
कैसे बनाई दौलत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत जांच में पता चला है कि बालकृष्ण ने कई रियल ऐस्टेट कंपनियों को कथित तौर पर परमिट दिलाकर यह करोड़ों रुपये की दौलत बनाई है। एसीबी अधिकारियों को शक है कि एचएमडीए में सेवा करने के बाद से उन्होंने कथित तौर पर संपत्ति अर्जित की थी। जारी तलाशी से और अधिक संपत्तियों का पता चलने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited