Mayonnaise Ban: इस राज्य ने मेयोनीज पर लगाया बैन, मोमोज खाने से महिला की मौत के बाद लिया फैसला

तेलंगाना सरकार ने राज्य में खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंताओं के बीच कच्चे अंडे से तैयार किए गए मेयोनीज के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

Mayonnaise Ban

तेलंगाना ने मेयोनीज पर लगाया बैन

तेलंगाना सरकार ने मेयोनीज पर प्रतिबंध लगा दिया है खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अहम फैसला लिया है, स्वास्थ्य मंत्री ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा के बाद यह फैसला लिया खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

मेयोनीज को कबाब, पिज्जा, बर्गर, सैंडविच और अन्य फास्टफूड में चटनी की तरह खाया जाता है अभी कुछ ऐसी अप्रिय घटनाओं को देखते हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का खाद्य मिलावट नियंत्रण विभाग ने सरकार को पत्र लिखकर कहा कि बार-बार चेतावनी के बाद भी होटल मेयोनीज का उपयोग कर रहे हैं तो उन्होंने पदार्थ पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति मांगी।

बता दें कि मेयोनीज गाढ़ा और मलाईदार सॉस है जिसे आमतौर पर अंडे की जर्दी और तेल को मिलाकर तैयार किया जाता है पिछले साल 2023 में केरल देश का पहला राज्य बना था जिसने कच्चे अंडे से बने मेयोनीज पर रोक लगाई थी, क्योंकि लैब टेस्ट में इसमें हानिकारक सूक्ष्मजीव मिले थे।

ये भी पढ़ें- Momos Making: आप खा रहे हैं पैरों से बनाए मोमोज! Video देख मुंह में आ जाएगा कलेजा; नहीं कर पाएंगे बर्दाश्त

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कथित तौर पर मोमोज खाने से एक महिला की मौत और 40 से अधिक लोगों के बीमार होने के मामले में बुधवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि पीड़ितों के परिवार के सदस्यों की शिकायत के बाद गैर इरादतन हत्या और भारतीय न्याय संहिता की अन्य सुसंगत धाराओं के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच के दौरान छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

दुकान से मोमोज कथित तौर पर खाने के बाद एक महिला की मौत

पुलिस के मुताबिक 25 अक्टूबर को रेहड़ी-पटरी पर लगी दुकान से मोमोज कथित तौर पर खाने के बाद 27 अक्टूबर को 31 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और 20 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर सड़क किनारे की दुकानों से छह लोगों द्वारा तैयार किया गया खाद्य पदार्थ खाने के बाद 20 लोगों के बीमार पड़ने के बाद पहले ही मामला दर्ज किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited