Mayonnaise Ban: इस राज्य ने मेयोनीज पर लगाया बैन, मोमोज खाने से महिला की मौत के बाद लिया फैसला

तेलंगाना सरकार ने राज्य में खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंताओं के बीच कच्चे अंडे से तैयार किए गए मेयोनीज के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

तेलंगाना ने मेयोनीज पर लगाया बैन

तेलंगाना सरकार ने मेयोनीज पर प्रतिबंध लगा दिया है खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अहम फैसला लिया है, स्वास्थ्य मंत्री ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा के बाद यह फैसला लिया खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

मेयोनीज को कबाब, पिज्जा, बर्गर, सैंडविच और अन्य फास्टफूड में चटनी की तरह खाया जाता है अभी कुछ ऐसी अप्रिय घटनाओं को देखते हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का खाद्य मिलावट नियंत्रण विभाग ने सरकार को पत्र लिखकर कहा कि बार-बार चेतावनी के बाद भी होटल मेयोनीज का उपयोग कर रहे हैं तो उन्होंने पदार्थ पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति मांगी।

बता दें कि मेयोनीज गाढ़ा और मलाईदार सॉस है जिसे आमतौर पर अंडे की जर्दी और तेल को मिलाकर तैयार किया जाता है पिछले साल 2023 में केरल देश का पहला राज्य बना था जिसने कच्चे अंडे से बने मेयोनीज पर रोक लगाई थी, क्योंकि लैब टेस्ट में इसमें हानिकारक सूक्ष्मजीव मिले थे।

End Of Feed