होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Land Jihad: 'नए वक्फ कानून से 'भूमि जिहाद' खत्म हो जाएगा...' बोले तेलंगाना BJP विधायक टी राजा सिंह

New Waqf Law: तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि नए वक्फ कानून से 'भूमि जिहाद' (Land jihad) खत्म हो जाएगा।

t raja singh t raja singh t raja singh

भाजपा विधायक टी राजा सिंह

New Waqf Law: तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी (bjp) के विधायक टी राजा सिंह ने रविवार को दावा किया कि संशोधित वक्फ विधेयक देश में 'भूमि जिहाद' (Land jihad) को खत्म करने में मदद करेगा। राजा सिंह ने दावा किया कि भारत में 'भगवा सरकार' के सत्ता में आने के बाद से 'भूमि जिहाद' में शामिल लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

सिंह ने कहा, 'जो लोग वक्फ नोटिस जारी करके 'भूमि जिहाद' के नाम पर बोर्ड लगाते थे, जैसे कि यह उनके पिता की संपत्ति हो, वे अब ऐसे बोर्ड नहीं लगा पाएंगे क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया है।'

'उन्हें 9,50,000 (9.5 लाख) एकड़ जमीन कैसे मिली?'

भाजपा विधायक ने कहा कि जब भारत आजाद हुआ तो 'वक्फ बोर्ड वालों' के पास करीब 4,000 एकड़ जमीन थी। उन्होंने पूछा, 'उन्हें 9,50,000 (9.5 लाख) एकड़ जमीन कैसे मिली?'

End Of Feed