TRS: तेलंगाना CM ने बदला अपनी पार्टी का नाम, अब टीआरएस हुआ भारत राष्ट्र समिति; दिल्ली की गद्दी पर नजर

हैदराबाद में टीआरएस मुख्यालय में दशहरे के अवसर पर राष्ट्रीय पार्टी का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम केसीआर समेत पार्टी के 250 से अधिक नेताओं, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, एमएलसी और जिला स्तरीय समन्वयकों ने भाग लिया। टीआरएस की जगह अब यह पार्टी भारत राष्ट्र समिति यानि कि बीआरएस कही जाएगी।

तेलंगाना सीएम केसीआर ने किया राष्ट्रीय राजनीति में उतरने का ऐलान

मुख्य बातें
  • तेलंगाना सीएम केसीआर ने बनाई राष्ट्रीय पार्टी
  • अब केंद्र की गद्दी पर है केसीआर की नजर
  • कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं केसीआर

तेलंगाना राष्ट्र समिति का अस्तित्व अब खत्म हो गया। यह पार्टी अब बीआरएस यानि कि भारत राष्ट्र समिति कहलाएगी। पार्टी के मुखिया और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने ये बदलाव करते हुए राष्ट्रीय राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया है। टीआरएस ने इस साल अप्रैल में अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम में संकल्प लिया था कि पार्टी को देश के हित में राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। जिसके बाद यह बदलाव किया गया है।

संबंधित खबरें

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कुछ महीनों से लगातर भाजपा विरोधी गठबंधन बनाने के लिए कई विपक्षी पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। ममता बनर्जी से लेकर नीतीश कुमार तक से उन्होंने मुलाकात की थी। इसके बाद बुधवार को उन्होंने अपनी राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा कर दी है।

संबंधित खबरें

टीआरएस का नाम बदलकर बीआरएस करने का फैसला आम सभा की बैठक में लिया गया। इसके लिए टीआरएस जनरल बॉडी द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया है। राष्ट्रीय पार्टी की लॉन्चिंग के बाद टीआरएस कार्यकर्ता के बीच जश्न का माहौल देखा गया है। हैदराबाद में जगह-जगह पटाखे फोड़े जा रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed