नेशनल पार्टी लाएंगे KCR और TRS का बदलेगा नाम? बोले रेड्डी- AIMIM को मजबूत करने को हो रही ये बात

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘मुख्यमंत्री ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार दोहराया है कि पार्टी की आम बैठक पांच अक्टूबर को तेलंगाना भवन में पूर्वाह्न 11 बजे होगी। नेताओं से तय समय पर बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।’’

केसीआर, जी किशन रेड्डी और असदुद्दीन ओवैसी।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) दशहरा पर राष्ट्रीय पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। बताया गया कि मौजूदा क्षेत्रीय दल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का नाम बदला जा सकता है, जबकि इसे ही नेशनल पार्टी घोषित किया जा सकता है।

दरअसल, बुधवार (पांच अक्टूबर 2022) को इस बार का दशहरा है। टीआरएस की आम बैठक इसी दिन तेलंगाना भवन में है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से सोमवार (तीन अक्टूबर, 2022) को इस बाबत एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गई।

हालांकि, इस रिलीज में मीटिंग के एजेंडे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, पर माना जा रहा है कि टीआरएस अध्यक्ष राव राष्ट्रीय राजनीति में सक्रियता की अपनी योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।

End Of Feed