तेलंगाना में किसानों को मिली बड़ी राहत, CM ने की कर्ज माफी की घोषणा; जानें कब से मिलेगा फायदा

Farm Loan Waiver: तेलंगाना में किसानों को बड़ी राहत मिली है। तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने किसानों की लोन माफी की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई से यह लागू हो जाएगी। इससे हजारों किसान लाभांवित होंगे।

फाइल फोटो।

Farm Loan Waiver: तेलंगाना सरकार ने किसानों के लिए लोन माफी की घोषणा की है। इस घोषणा से राज्य के हजारों किसान लाभांवित होंगे। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे। तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को घोषणा की है कि 18 जुलाई से एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ़ी लागू हो जाएगी।

सीएम ने बैंकों को दिया निर्देश

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि 18 जुलाई की शाम तक किसानों के ऋण खातों में यह पैसा जमा हो जाएगा। बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ऋण माफ़ी के लिए जारी की गई राशि को दूसरे खातों में न भेजा जाए। उन्होंने कहा कि अगर बैंकर्स ऋण माफ़ी के लिए सरकार द्वारा जारी की गई राशि को दूसरे खातों में जमा करते हैं तो उनके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया कि 18 जुलाई को एक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें किसानों के कृषि ऋण खातों में पैसे जमा किए जाएंगे। कार्यक्रम में मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे। कहा गया कि अगर कृषि ऋण माफी के लिए जमा की गई राशि (किसानों के) अन्य खातों में जमा की जाती है तो बैंकरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

End Of Feed