तेलंगाना में किसानों को मिली बड़ी राहत, CM ने की कर्ज माफी की घोषणा; जानें कब से मिलेगा फायदा
Farm Loan Waiver: तेलंगाना में किसानों को बड़ी राहत मिली है। तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने किसानों की लोन माफी की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई से यह लागू हो जाएगी। इससे हजारों किसान लाभांवित होंगे।
फाइल फोटो।
Farm Loan Waiver: तेलंगाना सरकार ने किसानों के लिए लोन माफी की घोषणा की है। इस घोषणा से राज्य के हजारों किसान लाभांवित होंगे। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे। तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को घोषणा की है कि 18 जुलाई से एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ़ी लागू हो जाएगी।
सीएम ने बैंकों को दिया निर्देश
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि 18 जुलाई की शाम तक किसानों के ऋण खातों में यह पैसा जमा हो जाएगा। बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ऋण माफ़ी के लिए जारी की गई राशि को दूसरे खातों में न भेजा जाए। उन्होंने कहा कि अगर बैंकर्स ऋण माफ़ी के लिए सरकार द्वारा जारी की गई राशि को दूसरे खातों में जमा करते हैं तो उनके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि 18 जुलाई को एक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें किसानों के कृषि ऋण खातों में पैसे जमा किए जाएंगे। कार्यक्रम में मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे। कहा गया कि अगर कृषि ऋण माफी के लिए जमा की गई राशि (किसानों के) अन्य खातों में जमा की जाती है तो बैंकरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारियों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के एक दिवसीय सम्मेलन में स्पष्ट किया कि दो लाख रुपये की ऋण माफी 'भूमि पासबुक' के अनुसार की जाएगी और परिवारों की पहचान के लिए पीडीएस (राशन) कार्ड का उपयोग किया जाएगा।
सरकार का यह स्पष्टीकरण विपक्ष के इस आरोप के बाद आया है कि यदि राशन कार्ड को मानदंड माना जाता है तो कई किसान कृषि माफी के लिए पात्र नहीं होंगे। रेवंत रेड्डी ने कहा कि जिलाधिकारियों को कृषि ऋण माफी योजना के कार्यान्वयन में विशेष रुचि लेनी चाहिए और किसी लापरवाही के कारण किसानों को नुकसान नहीं होना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited