Telangana में अब कांग्रेस के साथ होगा खेला? CM रेवंत रेड्डी ने PM मोदी को बताया बड़ा भाई, गुजरात मॉडल की तारीफ

इससे पहले तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव थे, जो पीएम मोदी के दौरों के दौरान दूरी बनाए रखते थे। इस परंपरा तो बदलते हुए रेवंत रेड्डी पीएम का स्वागत करने के लिए आदिलाबाद पहुंचे और आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लिया।

पीएम मोदी से मिलते हुए रेवंत रेड्डी

पीएम मोदी सोमवार को तेलंगाना के दौरे पर थे। यहां पीएम मोदी के स्वागत में जो गुणगान हुआ है, उससे कांग्रेस आलाकमान शायद ही खुश होगा। तेलंगाना में पहली बार कांग्रेस सरकार आई है, रेवंत रेड्डी सीएम बने हैं। अब रेवंत रेड्डी ने ही पीएम मोदी के साथ-साथ गुजरात मॉडल की तरीफ में कसीदे पढ़ दिए। रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी अपना बड़ा भाई बताया।

रेवंत रेड्डी ने बदली परंपरा

इससे पहले तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव थे, जो पीएम मोदी के दौरों के दौरान दूरी बनाए रखते थे। इस परंपरा तो बदलते हुए रेवंत रेड्डी पीएम का स्वागत करने के लिए आदिलाबाद पहुंचे और आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लिया। राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली तेलंगाना यात्रा है। रेवंत रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को सम्मान देती है।

End Of Feed