एक्शन में Telangana CM रेवंत रेड्डी, सरकार के 6 सलाहकारों को किया बर्खास्त, मंत्रियों को बांटे विभाग

मुख्य सचिव शांति कुमारी ने एक सरकारी आदेश जारी कर तीन मुख्य सलाहकारों और तीन सलाहकारों की नियुक्ति या विस्तार को रद्द कर दिया। सभी सलाहकारों की नियुक्ति के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता वाली पिछली बीआरएस सरकार द्वारा की गई थी।

रेवंत रेड्डी ने सरकार के छह सलाहकारों को बर्खास्त किया

तेलंगाना में पहली बार कांग्रेस की सरकार बनी है। कांग्रेस ने इस सरकार की जिम्मेदारी रेवंत रेड्डी को दी है। मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही रेवंत रेड्डी एक्शन में दिख रहे हैं। कांग्रेस की छह गारंटियों में से 2 लागू कर चुके हैं, अब उन्होंने एक और बड़ा कदम उठाते हुए अपनी सरकार के छह सलाहकारों को बर्खास्त कर दिया है।

कौन-कौन हुए बर्खास्त

मुख्य सचिव शांति कुमारी ने एक सरकारी आदेश जारी कर तीन मुख्य सलाहकारों और तीन सलाहकारों की नियुक्ति या विस्तार को रद्द कर दिया। सभी सलाहकारों की नियुक्ति के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता वाली पिछली बीआरएस सरकार द्वारा की गई थी। उसमें पूर्व मुख्य सचिव राजीव शर्मा और सोमेश कुमार, पूर्व डीजीपी अनुराग शर्मा, पूर्व आईपीएस अधिकारी ए.के. खान, सेवानिवृत्त आईईएस जी.आर. रेड्डी और सेवानिवृत्त आईएफएस आर. शोबा शामिल थे।

End Of Feed