तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने मोदी, शाह से की मुलाकात; जानें किन मुद्दों पर हुई बात

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से सुरक्षा और विकास के मुद्दों पर चर्चा की। नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद रेड्डी ने पहली मुलाकात थी। आपको इस मुलाकात की खास बातें बताते हैं।

CM रेवंत रेड्डी ने PM मोदी और अमित शाह से की मुलाकात।

CM Revanth Reddy meets PM Modi: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने केंद्र में नयी सरकार के गठन के बाद बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य का विकास सुनिश्चित करने के साथ ही उसके सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

रेवंत रेड्डी ने मोदी-शाह से की मुलाकात

इन मुलाकातों में मुख्यमंत्री ने खुफिया तंत्र के आधुनिकीकरण से लेकर लंबे समय से चल रहे विभाजन विवादों तक के मुद्दों पर चर्चा की। महत्वपूर्ण ये रहा कि इस दौरान उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क भी मौजूद रहे। पिछले महीने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी और रेड्डी के बीच यह पहली मुलाकात थी।

डिप्टी सीएम ने मीडिया को दी जानकारी

विक्रमार्क ने पत्रकारों से कहा, 'हमने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों के सामने अपनी बातें रखीं और सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा की। हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।' मोदी के साथ अपनी बैठक में रेड्डी ने तेलंगाना की प्रगति के लिए एक महत्वाकांक्षी 10-सूत्री एजेंडा प्रस्तुत किया। इन प्रस्तावों में सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड को कोयला ब्लॉकों का आवंटन, हैदराबाद में सूचना प्रौद्योगिकी निवेश क्षेत्र का पुनरुद्धार, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 25 लाख घरों को मंजूरी देना, इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन में तेलंगाना का समावेश और हैदराबाद में एक भारतीय प्रबंधन संस्थान की स्थापना शामिल था।
End Of Feed