कांग्रेस और ओवैसी में बढ़ रही करीबी! तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी अचानक क्यों करने लगे AIMIM चीफ की तारीफ?

Asaduddin Owaisi: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवं रेड्डी ने कहा संसद में गरीब तबके की आवाज उठाने वाले नेताओं की संख्या कम हो गई है और असदुद्दीन ओवैसी उन चंद नेताओं में से हैं, जिन्होंने लोगों के लिए आवाज उठाई।

Asaduddin Owaisi- Revanth Reddy

तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने की ओवैसी की तारीफ।

Asaduddin Owaisi: तेलंगाना में नए राजनीतिक समीकरण बन रहे हैं। कांग्रेस और असदुद्दीन औवैसी करीब आ रहे हैं। इसका मजमून शनिवार को दिखाई दिया। जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ में कसीदे पढ़े। रेड्डी ने कहा संसद में गरीब तबके की आवाज उठाने वाले नेताओं की संख्या कम हो गई है और असदुद्दीन ओवैसी उन चंद नेताओं में से हैं, जिन्होंने लोगों के लिए आवाज उठाई।
दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी की लिखी पुस्तक पैगंबर फॉर द वर्ल्ड का शनिवार को विमोचन किया। इस मौके पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे।

'कांग्रेस के खिलाफ बोलते थे तभी अच्छा लगता था'

रेवंत रेड्डी ने कहा, जब असदुद्दीन ओवैसी कांग्रेस के खिलाफ बोलते थे, तब भी मुझे अच्छा लगा क्योंकि हमारा अपना भाई अपनी आवाज उठा रहा था। अगर कोई हमारे खिलाफ बोलता है, तो वह हमारा दुश्मन नहीं बन जाता। रेड्डी ने आगे कहा, सरकार चलाने में कुल गलतियां हो सकती हैं, उन गलतियों को सुधारने के लिए हमें एक मजबूत विपक्ष की जरूरत होती है, चाहें वह राज्य हो या फिर देश।

शांति का संदेश देती हैं गीता, कुरान और बाइबिल

रेवंत रेड्डी ने पुस्तक विमोचन समारोह में कहा, भगवद गीता, कुरान और बाइबिल दुनिया में केवल शांति का उपदेश देते हैं। सभी धर्मों के पवित्र ग्रंथ सभी के कल्याण का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा, हमें उन लोगों को रोकने के लिए एक साथ खड़ा होना है जो जहर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत हमारा देश है और इसकी सुरक्षा करना भी हमारा ही कर्तव्य है। देश को बचाने के लिए कोई और नहीं। चुनाव जीतने की कोशिश करना गलत नहीं है, लेकिन उन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है, जो समाज में नफरत फैलाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited