Telangana Election: मोहम्मद अज़हरुद्दीन बोले- 'हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं निश्चित रूप से तेलंगाना में बनाएंगे सरकार'

Telangana Assembly Election 2023: नवंबर में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम के साथ तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं, तेलंगाना में कांग्रेस तेजी से प्रचार में जुटी है।

चुनावी राज्य तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी मैदान सजने लगा है

Mohammad Azharuddin: चुनावी राज्य तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी मैदान सजने लगा है, कांग्रेस तेलंगाना चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट पर कब्जा करने के प्लानिंग से उतर रही है, कहा जा रहा है कि कांग्रेस भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को मैदान में उतार सकती है।

पूर्व सांसद अजहरुद्दीन ने कहा था कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव में राजधानी हैदराबाद की किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। तेलंगाना में अगले महीने यानि नबंवर 2023 में चुनाव होने हैं अभी के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति 2014 से राज्य पर शासन कर रही है।

वहीं अब तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने ताजा बयान में कहा है कि , 'हम अच्छे दिख रहे हैं और (चुनावों में) हमारा प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा। हम सरकार बनाना चाह रहे हैं। अगर हम कड़ी मेहनत करेंगे तो हम निश्चित रूप से सरकार बनाएंगे...'

End Of Feed