'चिंता है तो जातीय गणना क्यों नहीं कराती BJP?', शाह पर गर्मा बोले ओवैसी- आप और कांग्रेस ‘औले जौले भाई-बहन’

दरअसल, शाह ने एक रोज पहले यानी शुक्रवार (27 अक्टूबर, 2023) को कहा था कि अगर भाजपा तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए पिछड़ा वर्ग से किसी नेता का चयन करेगी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ‘जाति आधारित गणना’ का मसला छेड़ा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गर्माते हुए उन्होंने पूछा है कि अगर भगवा दल को इतनी ही चिंता है तो फिर वह जातीय गणना क्यों नहीं कराती है? यही नहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उन्होंने यह भी कहा है कि वह और कांग्रेस पार्टी ‘औले जौले भाई-बहन’ (जुड़वां) हैं।
मुस्लिमों के पोस्टर बॉय माने जाने वाले ओवैसी ने ये बातें शुक्रवार रात जहीराबाद में जन सभा के दौरान कहीं। शाह की एक टिप्पणी के बाद उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को जुड़वां भाई-बहन बताया। साथ ही दावा किया कि ये दोनों ही दल तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सफल नहीं होंगे।
वह बोले ‘‘शाह साहब मैं जिम्मेदारी से आपको बता रहा हूं कि आप और कांग्रेस ‘औले जौले भाई-बहन’ (जुड़वां) बन गए हैं। तेलंगाना में आप लोगों के लिए (पक्ष में) कुछ नहीं होने वाला है। मैं शाह से पूछना चाहता हूं कि यदि आपको पिछड़ा वर्ग (बीसी) से इतनी ही सहानुभूति है, तो आप बीसी गणना क्यों नहीं कराते?’’
End Of Feed